देवभूमि के इस धाम में भगवान हनुमान साक्षात विराजते हैं। यहां आने वालों की बिगड़ी तकदीर संवर जाती है। यकीन न हो तो आप खुद ही आकर देख लीजिए...
मान्यता है कि उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित बाबा नीम करौली के कैंची धाम से कोई भी खाली हाथ वापस नहीं लौटता। यहां पर मांगी गयी मनौती पूर्णतया फलदायी होती है। लोग बाबा को भगवान हनुमान का अवतार मानते हैं। जहां आम जनमानस में बाबा के प्रति भरपूर श्रद्धा है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स जैसी नामी हस्तियां भी इनकी भक्तों में शुमार हैं।
उनकी पुण्यतिथि के मौके पर हर साल 15 जून को यहां भव्य मेले का आयोजन होता है। जिसमें देश विदेशों से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। बाबा के इस धाम में भक्तों की आस्था यूं ही नहीं है। बाबा ने यहां कई ऐसे चमत्कार किए हैं जिन्हें देखकर भक्त खुद हैरानी में पड़ गए।
जनश्रुतियों के अनुसार, एक बार धाम में आयोजित भंडारे में घी की कमी पड़ गई थी। बाबा जी के आदेश पर नीचे बहती नदी से कनस्तर में जल भरकर लाया गया। उसे प्रसाद बनाने हेतु जब उपयोग में लाया गया तो वह जल घी में बदल गया।
एक अन्य चमत्कार के अनुसार बाबा नीम करौली महाराज ने गर्मी की तपती धूप में एक भक्त को बादल की छतरी बनाकर दी। जिसके बाद वह आराम से अपने गंतव्य को जा सका। फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग भी जब नुकसान होने पर फेसबुक बेचने वाले थे तो बाबा के आशीर्वाद से ही वे इस परेशानी से निकल पाए।