भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड (पीओपी) की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले शो का आयोजन किया गया। इसमें पीओपी के रिव्यू ऑफिसर सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी समेत अन्य सैन्य अफसरों ने शिरकत की।
IMA POP 2022: सेना को अफसर देने में यूपी नंबर एक, उत्तराखंड का दबदबा भी कायम, पढ़ें- राज्यवार कैडेट्स की सूची
कार्यक्रम के दौरान जांबाज रणबांकुरों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इधर, साउंड एंड लाइट शो से आईएमए का ऐतिहासिक चेटवुड भवन सतरंगी प्रकाश से जगमग हुआ। ऐतिहासिक चेटवुड हॉल के सामने ड्रिल स्क्वॉयर और सोमनाथ स्टेडियम में आयोजित मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में कैडेट्स के हैरतअंगेज करतब देख दर्शक दीर्घा में बैठे लोग रोमांचित हो उठे।
IMA POP 2022: सेना को अफसर देने में यूपी नंबर एक, उत्तराखंड का दबदबा भी कायम, पढ़ें- राज्यवार कैडेट्स की सूची
कार्यक्रम के दौरान जांबाज रणबांकुरों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इधर, साउंड एंड लाइट शो से आईएमए का ऐतिहासिक चेटवुड भवन सतरंगी प्रकाश से जगमग हुआ। ऐतिहासिक चेटवुड हॉल के सामने ड्रिल स्क्वॉयर और सोमनाथ स्टेडियम में आयोजित मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में कैडेट्स के हैरतअंगेज करतब देख दर्शक दीर्घा में बैठे लोग रोमांचित हो उठे।