हरियाली अमावस्या के मौके पर तीर्थनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी गंगा घाट पर जबरदस्त भीड़ पहुंची। रविवार को स्नान पर्व के मौके पर तड़के से ही गंगा में पावन डुबकी लगाने का दौर शुरू हो गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुंभ के समापन के बाद हुए स्नान पर्वों में अब तक सबसे ज्यादा भीड़ रविवार को दिखाई दी। सावन का महीना धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण मास है। इसी माह कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को हरियाली अमावस्या का पर्व मनाया जाता है। इस बार हरियाली अमावस्या 8 अगस्त यानी आज रविवार को है। सावन मास में पड़ने वाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या या श्रावणी अमावस्या कहते हैं। हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को विशेष तिथि के रूप में देख जाता है। अमावस्या के दिन पूर्वजों के निमित्त पिंडदान एवं दान-पुण्य के कार्य किए जाते हैं। हरियाली अमावस्या पर्व जीवन में पर्यावरण के महत्व को भी बताता है। इस दिन नए पौधे लगाए जाते हैं।