चंडीगढ़ में धूमधाम से दशहरे का पर्व मनाया गया। इस दौरान परिवार समेत बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया। सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड में 70 फीट ऊंचे रावण के पुतले को भगवान श्रीराम के बाण ने जलाकर राख कर दिया। दशहरा देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा थी।