ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए एमए की छात्रा होटल आई थी, उसके बाद कमरे में युवक और युवती ऐसी हालत में मिले, देखकर भाई के होश ही उड़ गए। जिसने भी देखा, देखता ही रह गया यकीं कर पाना मुश्किल था कि ऐसा हो सकता है।
घटना हरियाणा के कुरुक्षेत्र की है। एक होटल में 8 पेज का सुसाइड नोट लिखकर युवक और युवती ने जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतकों की पहचान गांव मोचीवाली (फतेहाबाद)के पूर्व सरपंच सूरजपाल के भतीजे 24 वर्षीय जगतपाल पुत्र हनुमान सिंह और 26 वर्षीय जींद के गांव खरड़वाल वासी मीना नैन पुत्री सूरजमल नैन के रूप में हुई।
मृतक जगतपाल हिसार की जैक पैथ लैब में टेक्नीशियन था और उसने BSC जयपुर यूनिवर्सिटी से की थी। मृतका मीना कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में एमए इकोनॉमिक्स की छात्रा था और कैंपस स्थित कस्तूरबा छात्रावास में रहती थी। मामले का खुलासा मृतक के भाई कुलदीप सिंह का होटल में फोन आने के बाद हुआ।
दरअसल, जगतपाल ने मंगलवार रात 1 बजकर 3 मिनट पर अपने बड़े भाई कुलदीप सिंह को व्हाट्सऐप किया था। उसने लिखा कि वह सुसाइड कर रहा है। होटल आकर सुबह डेड बॉडी ले जाना। कुलदीप ने भाई का यह मैसेज मंगलवार सुबह करीब 10 बजे देखा और होटल के मैनेजर से संपर्क किया।
कुलदीप का फोन आने के बाद मैनेजर ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के रूम नंबर 107 में गई। कमरा अंदर से बंद था तो पुलिस खिड़की से कमरे में घुसी तो देखा कि लड़की का शव बेड पर पड़ा है। वहीं युवक लड़की की चुन्नी से फंदे पर लटका हुआ था।