लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

आपके लिए क्या खास लेकर आया है ये साल, जानिए

प्रेम कुमार शर्मा Updated Mon, 01 Jan 2018 08:58 AM IST
yearly horoscope or rashiphal 2018 by prem kumar sharma
1 of 12
 मेष (21 मार्च – 20 अप्रैल)
मेष राशि के जातकों के लिए साल सामान्य रहेगा। उतार-चढ़ाव परेशान नहीं करेंगे। आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। कमर्शियल प्रॉपटी खरीदने का विचार बन सकता है। काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। करियर में मेहनत करनी होगी। आगे बढ़ने के सुनहरे अवसर मिल सकते हैं। अपने काम से जुड़ा नया कौशल सीखें, भविष्य में इससे लाभ होगा। बॉस आपकी मेहनत से खुश होंगे, प्रमोशन के योग बने हुए हैं। लाभ हो सकता है। घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्वस्थ और अनुशासित जीवनशैली अपनाएं, साल भर दुरुस्त रहेंगे।
शुभ अंक – 1, शुभ रंग– लाल
yearly horoscope or rashiphal 2018 by prem kumar sharma
2 of 12
विज्ञापन
वृष (21 अप्रैल – 20 मई)
भाग्यशाली समय है, समय का सदुपयोग करें। अचानक धन लाभ के योग हैं। शेयर बाजार में निवेश के लिए यह साल अनुकूल है। बैंक बैलेंस में कमी नहीं आएगी। अतिरिक्त आय के स्रोत  शुरू हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए साल उत्साहवर्धक है। तरक्की के नये रास्ते खुल सकते हैं। नौकरी बदलने के भी योग हैं। परिवार में तालमेल बनाकर चलें। संतान की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है। उन्हें आपके मार्गदर्शन की जरूरत है। परिवार के साथ विदेश यात्रा का योग बन रहा है। माता-पिता की सेहत का विशेष ख्याल रखें। जंक फूड खाने से बचें। 
शुभ अंक – 7, शुभ रंग - आसमानी नीला
विज्ञापन
yearly horoscope or rashiphal 2018 by prem kumar sharma
3 of 12
 मिथुन (21 मई – 21 जून)
मिथुन राशि के जातकों के लिए साल उत्साह से परिपूर्ण होगा। धन लाभ पर ध्यान रहेगा। प्रॉपर्टी या किसी अन्य विवाद का निपटारा होगा। छात्रों को साल की शुरुआत में मेहनत करने की जरूरत है। साल की शुरुआत में की गई मेहनत अंत में रंग लाएगी। यह साल विशेष सफलता वाला रहेगा। व्यवसाय के लिए शुभ समय है। आपकी कार्य-कुशलता कमाल दिखाएगी। काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है। कुछ लोग आपकी सफलता से जल सकते हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है। इस साल किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। 
शुभ अंक –15, शुभ रंग – हरा
yearly horoscope or rashiphal 2018 by prem kumar sharma
4 of 12
विज्ञापन
 कर्क (22 जून – 23 जुलाई)
कर्क राशि के जातकों को इस साल अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ेगा। साल के दूसरे भाग में परेशानियां खत्म होती दिखेंगी। प्रतियोगी परीक्षाओं और विदेश में पढ़ने का सपना देखने वाले छात्रों को अधिक मेहनत करनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपका स्तर बढ़ेगा। सीनियर आपसे खुश रहेंगे। काम की बारीकियों पर गौर करें, ताकि गलतियों से बचा जा सके। बेहतर ओहदे और सैलरी के साथ नौकरी बदलने का अवसर मिल सकता है। प्रॉपर्टी के लेन-देन में सावधानी बरतें। साल के बीच भाई-बंधुओं के साथ विवाद हो सकता है। 
शुभ अंक – 22, शुभ रंग - सफेद
विज्ञापन
विज्ञापन
yearly horoscope or rashiphal 2018 by prem kumar sharma
5 of 12
विज्ञापन
 सिंह (24 जुलाई – 22 अगस्त)
सिंह राशि के जातकों के लिए धन, व्यापार और कारोबार की दृष्टि से साल अच्छा रहेगा। प्रतिद्वंदी पिछड़ते नजर आएंगे। काम में तेजी आएगी। प्रमोशन के योग हैं। विदेश में भी नौकरी लग सकती है। इस साल धन संबंधी मामले सामान्य रहेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप लापरवाह हो जाएं। छात्र पूरी मेहनत से अपने काम के प्रति समर्पित रहेंगे, तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। जीवनसाथी के साथ अनबन के बावजूद सहयोग की अपेक्षा की जा सकती है। सेहत साथ निभाएगी। मौसमी बीमारियों के प्रति लापरवाही न बरतें। स्वास्‍थ्य का ध्यान रखें। 
शुभ अंक – 22, शुभ रंग –नारंगी
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed