{"_id":"6380463429e75c5c0854f8f0","slug":"weekly-horoscope-saptahik-rashifal-28-november-to-04-december-2022-know-prediction-of-all-zodiac-signs","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Weekly Horoscope (28 Nov -04 Dec): यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, किसको मिलेगा भाग्य का साथ","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Weekly Horoscope (28 Nov -04 Dec): यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, किसको मिलेगा भाग्य का साथ
ज्योतिष डेस्क, अमरउ जाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Mon, 28 Nov 2022 09:01 AM IST
1 of 12
साप्ताहिक राशिफल (28 नवंबर-4 दिसंबर)
- फोटो : amar ujala
Link Copied
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लेकर आएगा। सप्ताह की शुरुआत से ही आपको अपने कार्यों में मनचाही सफलता मिलनी शुरु हो जाएगी। कार्यक्षेत्र में न सिर्फ जूनियर बल्कि सीनियर भी आप पर मेहरबान रहेंगे। इस दौरान किसी वरिष्ठ आदमी की सलाह आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है। भूमि-भवन के क्रय विक्रय या पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई भी फैसला करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। सप्ताह के मध्य में करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। यह समय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। यह समय मार्केटिंग और कमीशन पर काम करने वाले लोगों के लिए भी लाभप्रद साबित होगा। सप्ताह के अंत में पिता के सहयोग से आप घर-परिवार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेने में कामयाब रहेंगे। अविवाहित लोगों का इस सप्ताह विवाह तय हो सकता है। प्रेम संबंध में चल रहे लोगों के परिजन उन्हें विवाह के लिए हरी झंडी दिखा सकते हैं। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। सप्ताह के अंत में मित्रों या फिर परिवार के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर निकल सकते हैं। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि छोड़ दें तो इस सप्ताह आपकी सेहत सामान्य रहने वाली है।
उपाय: प्रतिदिन लाल चंदन का तिलक लगाएं और पूजा में रुद्राक्ष की माला से ॐ हं हनुमते नम: मंत्र का अधिक से अधिक जप करें।
वृष
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में मौसमी अथवा पुरानी बीमारी के दोबारा उभरने के चलते आपको शारीरिक एवं मानसिक कष्ट हो सकता है। सेहत साथ न देने पर आपके सोचे हुए काम पेंडिंग रह सकते हैं। इस सप्ताह आपको अपना खुले हाथ खर्च करने की आदत से बचना होगा, अन्यथा आपका बजट बिगड़ सकता है। इस दौरान सट्टा, लाटरी या फिर किसी जोखिम भरी योजना में धन निवेश करने से बचें। सौभाग्य का पूरी तरह से साथ नहीं देने के चलते व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। कुछ जरूरी काम निबटाने के लिए आपको इस सप्ताह अपने संचित धन को भी खर्च करना पड़ सकता है। यह समय कामकाजी महिलाओं के लिए थोड़ा मुश्किल भरा रहेगा। यदि आप किसी के सामने प्रेम का इजहार करना चाह रहे हैं तो आपको अनुकूल समय का अभी इंतजार करना चाहिए और यदि आप पहले से ही प्रेम संबंध में चल रहे हैं तो आपको सोच-समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने चाहिए। खट्टी-मीठी तकरार के साथ दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की चालीसा का पाठ करें और कन्याओं को मीठी वस्तुएं खाने को देकर उनका आशीर्वाद लें।
विज्ञापन
3 of 12
rashi
- फोटो : अमर उजाला
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य को साथ लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में ही संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में आपके सीनियर्स आप पर मेहरबान रहेंगे। बहुप्रतीक्षित ट्रांसफर या प्रमोशन की चाह पूरी हो सकती है। यदि आप रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत हैं, तो आपको मनचाही नौकरी मिल सकती है। प्रतियोगिता-परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता मिलेगी। युवाओं को अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रिय मित्र या परिजन से लंबे समय बाद मुलाकात होगी और उसके साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेते समय जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करेंं और तुलसी जी की सेवा करें।
4 of 12
rashi
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपको छोटे-मोटे कामों के लिए भी ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। घर की किसी महिला सदस्य की सेहत भी आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर का सहयोग न मिलने पर मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस सप्ताह आपको मौसमी बीमारी और अपने खान-पान को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत रहेगी, अन्यथा आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है। खाने-पीने में ऐसी चीजों का सेवन बिल्कुल न करें जिससे आपको पेट संबंधी दिक्कतें होने की आशंका हो सकती है। सप्ताह के मध्य में व्यापार से जुड़े लोगों को कुछेक मुश्किलें झेलनी पड़ सकती है। मंदी और मार्केट में फंसे धन को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। यदि पैतृक संपत्ति या फिर कोई घरेलू विवाद चल रहा है तो उसे बजाय कोर्ट-कचहरी में ले जाने के आपस में बातचीत के जरिए निबटाने का प्रयास करें अन्यथा आपको लंबे समय तक इसके लिए परेशान रहना पड़ सकता है। प्रेम संबंध को मजबूत बनाए रखने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। कठिन समय में जीवनसाथी का साथ आपको संबल प्रदान करेगा।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 12
rashi
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत से ही आपके सोचे हुए सारे काम समय पर पूरे होंगे, जिसके चलते आपके भीतर एक अलग ही जोश और आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। खास बात यह कि इस सप्ताह आपकी सेहत और मित्र दोनों ही आपका खूब साथ निभाएंगे। सप्ताह की शुरुआत में व्यवसाय से जुड़ी कोई बड़ी डील होगी, जो भविष्य में बड़े लाभ का कारण बनेगी। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद सुलझेंगे। यह समय शेयर बाजार, प्रापर्टी और कमीशन से जुड़े काम करने वालों के लिए शुभ साबित होगा। सप्ताह के मध्य में घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है, जिससे परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। परिवार से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लेते समय आपको परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। यदि आप किसी रोजी-रोजगार या फिर किसी नए कॉंट्रैक्ट के लिए प्रयासरत हैं तो सप्ताह के अंत तक आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो जाएगी। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे और लव पार्टनर के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सप्ताह के अंत में घर-परिवार के साथ पिकनिक या पर्यटन पर निकल सकते हैं। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय- प्रतिदिन भगवान सूर्य को जल दें और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।