महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहनेवाली पांच वर्ष की एक छोटी बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि भिवंडी में रहने वाले 50 वर्षीय आरोपी व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह घटना गुरुवार शाम की है जब पीड़िता कुछ सामान खरीदने के लिये अपने घर से बाहर गयी थी। पुलिस ने बताया कि भारी बारिश होने के चलते वह आरोपी के घर के पास रुक गई। तभी वह व्यक्ति कथित तौर पर उसे खींचकर अपने घर के भीतर ले गया और उसने उसके साथ बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि लड़की घर लौटी और अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया। उसकी मां भिवंडी में शांति नगर थाना गई और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और आईपीसी और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत उस पर मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
(इनपुट-भाषा)
Followed
Reactions (0)
अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें