किसानों से मिलने मध्यप्रदेश के मंदसौर जा रहे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को पुलिस ने धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मंदसौर में धारा 144 लागू होने के बावजूद सिंधिया मंदसौर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पहले सिंधिया ने कहा कि 'चाहे सरकार 144 धारा लगा ले मैं जाकर ही रहूंगा और मुझे जाने से कौन रोक सकता है। उन्होंने कहा कि वे किसानों की समस्याओं को जानने की कोशिश करुंगा। बता दें कि राज्य में 24 घंटे में 3 किसानों के खुदकुशी करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कल मंदसौर का दौरा करेंगे।
हालांकि शाम के समय सिंधिया को पर्सनल बांड पर रिहा कर दिया गया।
इससे पहले मध्यप्रदेश के मंदसौर में मारे गए किसानों के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को नीमच से पुलिस ने हिरासत में लिया है। हार्दिक अपने समर्थकों के साथ वहां जा रहे थे।