Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Preparation to bring fourth phase in the city on the basis of old lines, 30 years old lines in length of four

Indore: बूढ़ी लाइनों के भरोसे शहर में चौथा चरण लाने की तैयारी, चार सौ किलोमीटर लंबाई में 30 साल पुरानी लाइनें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Wed, 17 May 2023 12:02 PM IST
सार

नगर निगम ने चौथे चरण को वर्ष 2040 तक शत प्रतिशत आबादी के हिसाब से डिजाइन किया है। अमृत 2.0 योजना में चौथे चरण पर 1550 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए जलूद में नए इंटकवेल, ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे।

Preparation to bring fourth phase in the city on the basis of old lines, 30 years old lines in length of four
शहर में नर्मदा का चौथा चरण भी आएगा। - फोटो : amar ujala digital

विस्तार
Follow Us

29 गांवों के शहर मेें शामिल होने के बाद शहर में नर्मदा का चौथा चरण लाने की जरुरत लंबे समय से महसूस हो रही है। इंदौर शहर की 80 फीसद आबादी तक ही फिलहाल नर्मदा का पानी पहुंच पा रहा है। शहर में भले ही चौथे चरण का पानी आ जाए, लेकिन बूढ़ी लाइनों के भरोसे ही उसे घर तक पहुंचाया गया तो दूषित पानी और  लीकेज की समस्या बनी रहेगी।

शहर में चार सौ किलोमीटर लंबाई में पच्चीस साल पुरानी पाइप लाइन है, जो ज्यादातर शहर के पुराने इलाकों में है। उनमें पानी का ज्यादा प्रेशर आता है तो वह टूट जाती है। तीसरा चरण के समय भी यही परेशानी शहर ने झेली और अभी भी जलसंकट बरकरार रहता है।

नगर निगम ने चौथे चरण को वर्ष 2040 तक शत प्रतिशत आबादी के हिसाब से डिजाइन किया है। अमृत 2.0 योजना में चौथे चरण पर 1550 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए जलूद में नए इंटकवेल, ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। तीन साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। वहां से इंदौर तक 75 किलोमीटर लंबाई में नर्मदा की नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी, लेकिन जब यह पानी शहर तक पहुंचेगा तो उसका वितरण घरों तक ज्यादातर पुरानी लाइनों में ही होगा।

तीसरे चरण के बाद पांच सौ किलोमीटर लाइन बिछाई

वर्ष 2008 में नर्मदा के तीसरे चरण के समय शहर के उन इलाको में पांच सौ किलोमीटर लाइन बिछाई गई थी। नई आठ टंकियों से जुड़े इलाकों में उन्हें बिछाया गया था। शहर के तुकोगंज, अन्नपूर्णा, दशहरा मैदान, बाणगंगा, श्रमिक क्षेत्र में 25 से 30 साल पुरानी लाइनें है। जिसमें अक्सर गंदा पानी भी आ जाता है। इस बारे में जलकार्य समिति प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू का कहना है कि चौथे चरण के साथ शहर में 500 किलोमीटर लंबाई में नई लाइन भी बिछाने की योजना है। पुराने इलाकों की लाइन बदली जाएगी।

785 एमएलडी पानी हो जाएगा

चौथे चरण से शहर में में 360 एमएलडी पानी मिलेगा। फिलहाल शहर में नर्मदा प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण से 425 एमएलडी पानी आता है। चौथे चरण से शहरी सीमा में शामिल हुए 29 गांवों की कालोनियों व रहवासी क्षेत्रों तक नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा। चारों चरणों से शहर में कुल 785 एमएलडी पानी मिलेगा।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें