- दुबग्गा में वारदात
संवाद न्यूज एजेंसी
काकोरी। दुबग्गा इलाके में बुधवार को युवक ने किशोरी से दुष्कर्म किया और धमकी देकर भाग निकला। परिवारीजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
किशोरी के पिता के अनुसार, बुधवार को होली मिलन के दिन परिचित के घर गए थे। दोपहर करीब तीन बजे लौटे तो 17 वर्षीय बेटी घर पर नहीं थी। पड़ोसियों से पूछा, लेकिन कोई जानकारी नहीं दे सका। घर की छत पर जाकर देखा तो बेटी बदहवास हालात में पड़ी थी। होश में आने पर उसने बताया कि पड़ोस का शाहिद घर पर अकेला पाकर उसे जबरदस्ती छत पर ले गया और दुष्कर्म किया। किसी को कुछ न बताने की धमकी देते हुए भाग निकला। इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह भदौरिया ने बताया कि शाहिद को हिरासत में लिया गया है। शनिवार को जेल भेजा जाएगा।
किशोरी के पिता ने बताया कि पड़ोस में आम्रपाली चौकी बनी है, लेकिन पुलिसकर्मी गस्त नहीं करते हैं। वहीं, कॉलोनी के चारों तरफ जुआ और सट्टा धड़ल्ले से खेला जाता है।
ट्रेन से कटा युवक
काकोरी। दुबग्गा इलाके के बाजनगर गांव के पास शुक्रवार सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शव की पहचान दशहरी गांव के रामजीवन (35) के रूप में हुई। (संवाद)
किशोरी का संरक्षक बनकर जमीन कब्जाई
बख्शी का तालाब। बीकेटी इलाके में किशोरी सावित्री का संरक्षक बनकर ठगों ने जमीन के जाली दस्तावेज तैयार किए। इसके बाद दूसरी महिला को खड़ा करके जमीन बेच दी। विरोध पर किशोरी को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर बीकेटी थाने में बाजारखाला के हरिराम अग्रवाल, हेमी, बीकेटी के रामलखन यादव, रामचंद्र, सुनील और गोपामऊ निवासी बिटाना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक, सावित्री ने बताया कि गाटा संख्या-110 की जमीन उसके पिता स्व गया प्रसाद के नाम दर्ज थी। अक्तूबर 2010 में मां बिंदेश्वरी और अक्तूबर 2018 में गया प्रसाद की मृत्यु हो गई थी। इस दौरान प्रार्थिनी नाबालिग थी। इसका फायदा रामचंद्र, सुनील और राम लखन ने उठाते हुए हरिराम की मदद से बिटाना को सावित्री का संरक्षक बनाकर जमीन अपने राम करवा ली। (संवाद)