गदागंज (रायबरेली)। अमेठी जिले के फुरसतगंज क्षेत्र में मजदूरी करने गए युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। गदागंज के पूरे जबर बरारा बुजुर्ग निवासी दीपू (24) मजदूरी करके परिवार चलाता था।
बरारा बुजुर्ग निवासी ठेकेदार शिवशंकर के कहने पर वह गुरुवार को घर निर्माण में मजदूरी करने के लिए फुरसतगंज गया था। बताते हैं कि सरिया हाईटेंशन लाइन में छू जाने के कारण दीपू करंट की चपेट में आ गया।
शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण
गदागंज (रायबरेली)। शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किया गया। क्षेत्र की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि मदरसा पुरवा निवासी संजय का उसके साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। अब शादी करने से मुकर रहा है। थानेदार शरद कुमार ने बताया कि जांच कराई जा रही है।