लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP News: BJP will increase the vote bank of women beneficiaries, Kamal Mitra sister will be appointed

UP News : महिला लाभार्थियों का वोट बैंक बढ़ाएगी भाजपा, कमल मित्र बहन की नियुक्ति की जाएगी

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Tue, 14 Mar 2023 12:17 AM IST
सार

हर जिले में दस प्रतिष्टित महिलाओं को सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसमें उन महिलाओं को चुना जाएगा जिन्होंने समाजसेवा, प्रशासनिक, चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कर अपने जिले में अपनी अलग पहचान बनाई है।

UP News: BJP will increase the vote bank of women beneficiaries, Kamal Mitra sister will be appointed

विस्तार

गरीब और अल्प आय वर्ग की महिलाओं को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराकर भाजपा महिला लाभार्थी वोट बैंक बढ़ाएगी। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर योजनाओं का लाभ ले चुकी महिलाओं से लगातार संपर्क और समन्वय किया जाएगा। वहीं अब तक वंचित रही पात्र महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। सेल्फी विद लाभार्थी अभियान चलाया जाएगा। कमल मित्र बहन की नियुक्ति भी की जाएगी।



लोकसभा चुनाव 2019 और विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की जीत में लाभार्थी वोट बैंक की बड़ी भूमिका रही है। पार्टी के सर्वे में सामने आया है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने भाजपा को एक तरफा मतदान किया। लाभार्थी वोट बैंक का प्रयोग सफल रहने के बाद पार्टी ने इसे अब लोकसभा चुनाव 2024 में भी साधने की रणनीति बनाई है। पहले चरण में महिला लाभार्थियों से लगातार संपर्क और समन्वय कर उन्हें बताया जाएगा कि मोदी-योगी सरकार के कारण ही उन्हें लाभ मिला है।


दूसरे चरण में उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), सौभाग्य योजना, मुफ्त राशन वितरण योजना, वृद्धावस्था पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना, सुरत्रित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, फ्री सिलाई मशीन योनज, प्रधानमंत्री समर्थ योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना से पात्र महिलाओं को जोड़ा जाएगा। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य का कहना है कि इसके लिए हर बूथ पर एक कमल मित्र बहन की नियुक्ति की जाएगी। यह बहन वंचित महिलाओं को लाभ दिलाने के लिए आवेदन कराने और आवेदन स्वीकृत कराने तक कार्यवाही करेगी।

सेल्फी विद लाभार्थी
गीता शाक्य ने बताया कि महिला लाभार्थी के साथ सेल्फी विद लाभार्थी अभियान चलाया जाएगा। हर महिला लाभार्थी के साथ सेल्फी लेकर उसे नमो एप पर डाउनलोड किया जाएगा।

प्रतिष्ठित महिलाओं को मिलेगा सुषमा स्वराज अवार्ड
हर जिले में दस प्रतिष्टित महिलाओं को सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसमें उन महिलाओं को चुना जाएगा जिन्होंने समाजसेवा, प्रशासनिक, चिकित्सा, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कर अपने जिले में अपनी अलग पहचान बनाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed