मंगलवार देर शाम भी सर्दी के तेवर ढीले ही रहे। इस दौरान 1090 चौराहे पर आइसक्रीम का मजा लेतीं युवतियां?
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
लखनऊ। तीखी होती धूप ने फरवरी में ही 30 डिग्री पारे का बैरियर पार कर दिया। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम पारा 14.2 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। गौरतलब है कि बीते वर्ष पूरी फरवरी पारा 30 डिग्री के पार नहीं पहुंचा था।
मंगलवार को दोपहर से पहले तीखी हुई धूप के कारण लोग हल्के फुल्के कपड़ों में दिखे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आसमान साफ होने से तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक यूं ही दर्ज हो सकता है।
बढ़ते पारे का असर रेंगने वाले जीवों पर भी दिख रहा है। अमूमन मार्च के पहले सप्ताह में सुषुप्तावस्था से बाहर आने वाले सांप, अजगरों में मूवमेंट दिखती है। अभी वे पूरी तरह से सुषुप्तावस्था से बाहर नहीं आए हैं, लेकिन नवंबर से सो रहे सांप, अजगरों में हलचल महसूस की जा रही है।
लखनऊ। तीखी होती धूप ने फरवरी में ही 30 डिग्री पारे का बैरियर पार कर दिया। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम पारा 14.2 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। गौरतलब है कि बीते वर्ष पूरी फरवरी पारा 30 डिग्री के पार नहीं पहुंचा था।
मंगलवार को दोपहर से पहले तीखी हुई धूप के कारण लोग हल्के फुल्के कपड़ों में दिखे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आसमान साफ होने से तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक यूं ही दर्ज हो सकता है।
बढ़ते पारे का असर रेंगने वाले जीवों पर भी दिख रहा है। अमूमन मार्च के पहले सप्ताह में सुषुप्तावस्था से बाहर आने वाले सांप, अजगरों में मूवमेंट दिखती है। अभी वे पूरी तरह से सुषुप्तावस्था से बाहर नहीं आए हैं, लेकिन नवंबर से सो रहे सांप, अजगरों में हलचल महसूस की जा रही है।