न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: लखनऊ ब्यूरो
Updated Thu, 24 Sep 2020 02:03 AM IST
शासन के निर्देश पर आधी-अधूरी तैयारियों के बीच गुरुवार से ओपीडी शुरू हो रही है। हालांकि, अभी जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी शुरू होगी। चिकित्सा संस्थानों ने ओपीडी चलाने की अभी तिथि तय नहीं की है। इनमें पहले चरण में कहीं पांच तो कहीं 10 विभागों की ओपीडी शुरू करने की तैयारी है।
इनके सामने सबसे बड़ी चुनौती सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है। इसे लेकर बुधवार को दिनभर मंथन चला। गुरुवार को भी संस्थानों के मुखिया और विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री ने ओपीडी शुरू करने का निर्देश दिया है। छह माह से ओपीडी न चलने से तमाम मरीज परेशान हैं।
बुधवार शाम चिकित्सा महानिदेशक ने सभी जिला चिकित्सालय एवं सीएचसी में ओपीडी शुरू करने के निर्देश दे दिए। जिन स्थानों पर कोविड मरीजों का इलाज नहीं चल रहा है, वहां गुरुवार से ओपीडी शुरू हो जाएगी। केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि ओपीडी बिल्डिंग को सैनिटाइज कराने के बाद कई विभागों की ओपीडी चलाने पर विचार हो रहा है। संभव है कि न्यू ओपीडी बिल्डिंग की हर मंजिल पर ओपीडी चले।
एसजीपीजीआई में न्यू ओपीडी के साथ कुछ अन्य भवनों को भी ओपीडी चलाने के लिए चुना जा रहा है। पहले चरण में फॉलोअप वाले मरीजों के साथ 10 से 20 नए मरीजों को बुलाने की योजना है। गुरुवार को निदेशक की अध्यक्षता में होने वाली विभाग अध्यक्षों की बैठक में रणनीति तय की जाएगी।
सिविल, बलरामपुर में पहले से चल रही है ओपीडी
सिविल व बलरामपुर अस्पताल में पहले से कुछ विभाग की ओपीडी चल रही है। अब दोनों जगह सभी विभागों की ओपीडी चलाने की तैयारी है। सीएमओ डॉ. आरपी सिंह ने सभी सीएचसी को ओपीडी चलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
लोहिया में सुपर स्पेशिएलिटी की ओपीडी पर विचार
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अभी सिर्फ ओपीडी व इमरजेंसी के जरिये मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। अब यहां सुपर स्पेशिएलिटी की ओपीडी चलाने पर विचार है। मीडिया प्रभारी डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि विभाग में एक बार में 10 से 20 मरीज को ओपीडी में भेजने की योजना बनाई गई है। पहले चरण में जनरल सर्जरी आंकोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो मेडिसिन की ओपीडी चलाने पर विचार हो रहा है।
शासन के निर्देश पर आधी-अधूरी तैयारियों के बीच गुरुवार से ओपीडी शुरू हो रही है। हालांकि, अभी जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी शुरू होगी। चिकित्सा संस्थानों ने ओपीडी चलाने की अभी तिथि तय नहीं की है। इनमें पहले चरण में कहीं पांच तो कहीं 10 विभागों की ओपीडी शुरू करने की तैयारी है।
इनके सामने सबसे बड़ी चुनौती सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है। इसे लेकर बुधवार को दिनभर मंथन चला। गुरुवार को भी संस्थानों के मुखिया और विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री ने ओपीडी शुरू करने का निर्देश दिया है। छह माह से ओपीडी न चलने से तमाम मरीज परेशान हैं।
बुधवार शाम चिकित्सा महानिदेशक ने सभी जिला चिकित्सालय एवं सीएचसी में ओपीडी शुरू करने के निर्देश दे दिए। जिन स्थानों पर कोविड मरीजों का इलाज नहीं चल रहा है, वहां गुरुवार से ओपीडी शुरू हो जाएगी। केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि ओपीडी बिल्डिंग को सैनिटाइज कराने के बाद कई विभागों की ओपीडी चलाने पर विचार हो रहा है। संभव है कि न्यू ओपीडी बिल्डिंग की हर मंजिल पर ओपीडी चले।