बहराइच के सहजना ग्राम प्रधान के घर आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में वीडीओ व एपीओ ने बार-बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए। उन पर नोटों की बारिश की। भोजपुरी गाने पर मंच से लेकर मैदान तक अधिकारियों ने बार-बालाओं के साथ मस्ती में ठुमके लगाए। इस दौरान किसी भी अधिकारी को न तो कोरोना प्रोटोकॉल की परवाह रही और न ही उनके चेहरे पर कार्रवाई हो जाने का डर नजर आया।