रायबरेली। लक्ष्य की तुलना में दुकानों का पंजीकरण न कराने पर सात खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को नोटिस दिया गया है। समीक्षा में सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय को महज 243 दुकानों का ही पंजीयन मिला। उन्होंने 31 मार्च तक पंजीकरण कराने के आदेश दिए हैं।
सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार राय ने बताया कि 12 जनवरी को आयुक्त ने सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी को अपने क्षेत्र में कम से कम 125 दुकानों का पंजीकरण कराने का लक्ष्य दिया था।
31 मार्च तक एक हजार दुकानों के लाइसेंस व पंजीकरण का काम पूरा किया जाना है। समीक्षा में पता चला कि दो माह में ऊंचाहार में 21, लालगंज में 55, सलोन में नौ, महराजगंज में 40, सदर में 39, डलमऊ में नौ, शहर के जोन एक में 36 व जोन दो में 34 दुकानों का ही पंजीकरण कराया जा सका है।
एफएसओ सौरभ उत्तम, सतेंद्र यादव, हरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, उदयराज मौर्या, अपराजिता को लक्ष्य के हिसाब से दुकानों का पंजीकरण कराने के आदेश दिए गए हैं। लालगंज के सीएफएसओ इंद्र बहादुर यादव को भी 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा करने के आदेश दिए गए हैं।