- सैरपुर थानाक्षेत्र की घटना, बीकेटी का रहने वाला था चौकीदार
संवाद न्यूज एजेंसी
बक्शी का तालाब। सैरपुर के फरुक्काबाद में होली के दिन बुधवार दोपहर बुजुर्ग चौकीदार को पीटने के बाद गोली मार दी गई। कुछ लोग मरणासन्न हालत में उसको घर के बाहर फेंक कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे ट्राॅमा में भर्ती कराया, जहां देर रात चौकीदार की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है।
बख्शी का तालाब के भौली गांव निवासी मंगलू (60) सैरपुर स्थित एक अचार फैक्टरी में चौकीदारी करते थे। परिजनों के मुताबिक, बुधवार को मंगलू त्योहारी लेने के लिए फैक्टरी गए थे। दोपहर करीब दो बजे कुछ लोग कार से आए और घर के बाहर मंगलू को फेंक कर चले गए थे। इसमें गौरी शंकर नाम का शख्स भी था। मंगलू खून से लथपथ थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि मंगलू को गोली मारी गई थी।
इंस्पेक्टर सैरपुर सुनील तिवारी ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मारा पीटा और फिर मार दी गोली
घटना के बाद से ही मंगलू के बेटे संदीप कह रहे थे कि उनके पिता को जमकर पीटा गया। घटनास्थल के आसपास के कुछ लोगों ने फायरिंग की बात बताई थी। इसलिए उनका आरोप था कि पिटाई के बाद पिता को गोली मारी गई थी। पोस्टमार्टम से पहले पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही थी। जब पोस्टमार्टम हुआ तो स्पष्ट हो गया कि मंगलू को गोली मारी गई थी। जो कंधे पर लगी और छाती में धंस गई थी। उसी वजह से उनकी मौत हुई।
पुलिस का दावा : धोखे से चली गोली चौकीदार को लगी
डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि फरुक्काबाद निवासी अनुज व ऋषभ डीजी पर डांस कर रहे थे। अनुज के पास तमंचा था। धोखे से गोली चली जो मंगलू को लग गई। ये दावा ऋषभ ने पूछताछ में बताया है। अनुज फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। अगर ये दावा पाया जाता है तो डीसीपी का कहना है कि मामला गैर इरादतन हत्या का होगा। डीसीपी ने बताया कि जो साक्ष्य होंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अनुज की गिरफ्तारी के बाद घटना स्पष्ट हो जाएगी।