लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   many development projects for lucknow

Lucknow News: 1450 करोड़ के विकास की मिली सौगात

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Sun, 19 Mar 2023 02:16 AM IST
many development projects for lucknow
ग्रीन कॉरिडोर, 4512 आवास, राष्ट्र प्रेरणा स्थल सहित करीब 1450 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात शनिवार को लखनऊ को मिली। करीब 635.75 करोड़ के लोकार्पण और 813.94 करोड़ के शिलान्यास सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बटन दबाकर किया।

रक्षामंत्री ने बताया कि 256 कामों का लोकार्पण और 96 कामों का शिलान्यास किया गया है। लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में 839.72 करोड़ रुपये के काम हैं। वहीं मोहनलालगंज क्षेत्र में 609.97 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों का लोकार्पण, शिलान्यास हुआ है। सांसद कौशल किशोर से मुखातिब होते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि नवंबर तक आउटर रिंगरोड का काम पूरा हो जाएगा। इसका सबसे अधिक हिस्सा आपके ही लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ के विकास को आगे बढ़ाने का काम सांसद के रूप में राजनाथ सिंह कर रहे हैं।


पांच नए फ्लाईओवर को भी मिल चुकी अनुमति

रक्षामंत्री ने कहा कि सांसद बनने के बाद लखनऊ में नौ फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो चुका है। इन पर अब ट्रैफिक चल रहा है। वहीं तीन अभी निर्माणाधीन हैं। इनका काम भी जल्दी पूरा हो जाएगा। इसके अलावा हाल में पांच नए फ्लाईओवर को भी अनुमति मिल चुकी है। इन पर भी जल्दी ही काम शुरू होगा। इनमें से तीन को तो ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से एक दिन पहले ही अनुमति मिली थी। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, राज्यसभा सदस्य अशोक बाजपेयी, निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक आशुतोष टंडन, डॉ. नीरज बोरा, योगेश शुक्ल, अमरेश कुमार, मनीष रावत, विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा, मुकेश शर्मा, बुक्कल नवाब, अवनीश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।


इन कामों का हुआ लोकार्पण

- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ परिसर के निर्माण कार्य - 104.42 करोड़ रुपये।

- वृहद गौ संरक्षण केंद्र सैदापुर अटरिया व सहिजना मलिहाबाद, कठवारा, बाजपुर गंगौरा, महदोईया, नगवामऊ कलां, रैथा बीकेटी, भट्ठी बरकतनगर मोहनलालगंज - 9.60 करोड़ रुपये।

- बीकेटी में राजकीय पॉलीटेक्निक का निर्माण- 17.62 करोड़ रुपये।

- आसरा योजना, चुन्नूखेड़ा - 28.40 करोड़ रुपये।

- चंदरनगर में 50 बेड के नए अस्पताल परिसर का निर्माण - 16.54करोड़ रुपये।

- 4512 प्रधानमंत्री आवास शारदानगर विस्तार व बसंतकुंज - 265.04 करोड़ रुपये।



इन कामों का हुआ शिलान्यास

- 35वीं वाहिनी पीएसी में नए सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, मल्टीस्टोरी स्पोर्ट्स हॉस्टल बनाने का काम - 17.67 करोड़ रुपये।

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहटा का 50 बेड अस्पताल का निर्माण - 3.28 करोड़ रुपये।

- बसंतकुंज योजना में 4512 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण - 292.43 करोड़ रुपये।

- राष्ट्र प्रेरणा स्थल बसंतकुंज का निर्माण - 117.91 करोड़ रुपये।

- ग्रीन कॉरिडोर योजना में गऊ घाट पर सेतु व आईआईएम रोड से हार्डिंग ब्रिज तक सड़क का निर्माण - 103.98 करोड़ रुपये।

- कबीरनगर देवपुर पारा में कम आय वर्ग के लिए फ्लैटों का निर्माण - 101.50 करोड़ रुपये।

- बटलर पैलेस झील का विकास व सुंदरीकरण - 5 करोड़ रुपये।

- सीजी सिटी योजना में वेटलैंड का विकास - 2.94 करोड़ रुपये।

- जनेश्वर मिश्र पार्क में तीन वाटर स्क्रीन व म्यूजिकल फाउंटेन व 5डी थिएटर का काम - 21.86 करोड़ रुपये।

- गोमतीनगर में वेस्ट टू आर्ट पार्क का विकास - 10.50 करोड़ रुपये।

- हेरिटेज जोन में फसाड लाइट, फ्रेगरेंस पार्क, हैपिनेस पार्क आदि के काम - 24 करोड़ रुपये।

- लखनऊ शहर में चौराहों की री-मॉडलिंग के काम - 10 करोड़ रुपये।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed