Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Gorakhpur News
›
Manish murder case: CBI recorded the statements of friends, took full details of the incident that happened in Gorakhpur hotel
{"_id":"619e75e0ee6f4a17567c46cb","slug":"manish-murder-case-cbi-recorded-the-statements-of-friends-took-full-details-of-the-incident-that-happened-in-gorakhpur-hotel","type":"story","status":"publish","title_hn":"मनीष हत्याकांड : सीबीआई ने दर्ज किए मित्रों के बयान, गोरखपुर के होटल में घटी घटना का लिया पूरा विवरण","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
मनीष हत्याकांड : सीबीआई ने दर्ज किए मित्रों के बयान, गोरखपुर के होटल में घटी घटना का लिया पूरा विवरण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Thu, 25 Nov 2021 09:51 AM IST
27 सितंबर को गोरखपुर अपने दोस्तों के साथ पहुंचे कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के कृष्णा पैलेस होटल में ठहरे थे। रात लगभग 12 बजे मनीष के कमरे में पहुंची पुलिस ने पहले मनीष के साथ दुर्व्यवहार किया और फिर मनीष की इतनी पिटाई की कि उससे मनीष की मौत हो गई।
मनीष हत्याकांड की जांच करती सीबीआई टीम।
- फोटो : अमर उजाला।
Link Copied
विस्तार
Follow Us
कानपुर के व्यवसाई की गोरखपुर में पुलिस कर्मियों द्वारा की गई हत्या के मामले में सीबीआई ने बुधवार को मनीष गुप्ता केदोस्तों के बयान दर्ज किए। सीबीआई ने मनीष के दोस्त हरबीर सिंह, प्रदीप सिंह और चंदन सैनी को लखनऊ कार्यालय बुलाया था।
गुरुग्राम के रहने वाले मनीष के तीनों दोस्तों से पूरी घटना की जानकारी ली गई। इन सभी के बयान इस पूरे घटना क्रम में काफी अहम हैं। क्योंकि जब पुलिस मनीष के कमरे में दाखिल हुई उस समय हरबीर सिंह, प्रदीप सिंह और चंदन सैनी तीनों ही उसी कमरे में थे। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई बृहस्पतिवार को भी इनके बयान दर्ज करेगी। बयान दर्ज करने के बाद तीनों को लेकर गोरखपुर जाएगी और वहां सीन रिक्रिएट किया जाएगा।
बता दें कि 27 सितंबर को गोरखपुर अपने दोस्तों के साथ पहुंचे कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के कृष्णा पैलेस होटल में ठहरे थे। रात लगभग 12 बजे मनीष के कमरे में पहुंची पुलिस ने पहले मनीष के साथ दुर्व्यवहार किया और फिर मनीष की इतनी पिटाई की कि उससे मनीष की मौत हो गई। मनीष की पत्नी ने इस मामले में रामगढ़ताल थाने में छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। यह सभी पुलिस कर्मी गिरफ्तार हो चुके हैं। मनीष की पत्नी की मांग पर प्रदेश सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। सीबीआई ने 2 नवंबर को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।