अखंड सौभाग्य और पति की लंबी उम्र की कामना के लिए सुहागिनों ने करवाचौथ का व्रत रखा। ये एक ऐसा व्रत है जिसे हाउस वाइफ ही नहीं घर से बाहर काम करने वाली महिलाएं भी पूरी श्रद्धा से इसका पालन करती हैं। देखें लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी ने कैसे मनाया करवाचौथ।
लेडी सिंघम के रूप में जानी जाने वाली लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी से जब हमने उनके करवाचौथ के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया, मैं भी करवाचौथ पर निर्जला व्रत रहती हूं।
पूरे दिन काम के चलते थोड़ी थकान हो जाती है लेकिन मैं चांद को देखकर ही पूरे विधि-विधान से व्रत तोड़ती हूं।
जब उनसे पूछा गया कि इस बार करवाचौथ कैसे मनाएंगी, क्या उनके पति जसपाल दहल उनके साथ होंगे? इस पर उन्होंने जवाब दिया, इस बार सुबह से तो परेड थी। पूरा दिन ड्यूटी करते बीता।
शाम को चांद देखकर व्रत तोड़ा। पति बाहर हैं तो वीडियो चैट के जरिए व्रत खोला। करवाचौथ पर पति से मिलने वाले गिफ्ट के बारे में उन्होंने बताया, शादी के शुरुआती सालों में तो करवाचौथ पर प्लेटम-गोल्ड ज्वेलरी, ब्रांडेड वॉच वगैरह मिलते थे।