विस्तार
मुरादाबाद में जमीन घोटाले में संपत्ति प्रबंधक अमित शुक्ला, अधीक्षण अभियंता प्रमोद कुमार और उप आवास आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है।
मुरादाबाद में आवास विकास परिषद की मंझोला आवासीय योजना में करोड़ों रुपये की जमीन को चहेतों को बेचने का खेल खेला गया। नियमों के अनुसार व्यवसायिक जमीनों को ई-नीलामी के माध्यम से बेचा जाना चाहिए। लेकिन, इन तीनों अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर इन्हें चहेतों को कम कीमत पर बेचा दिया। इससे आवास विकास परिषद को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।