रायबरेली। शहर क्षेत्र में पाइप लाइन में लीकेज होने से चार मोहल्लों की पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो गई है। इससे करीब 20 हजार आबादी को परेशान होना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत आवागमन में हो रही है। वजह सड़क किनारे पानी भर गया है। पांच दिनों से यह समस्या है, लेकिन नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी इसको लेकर बेखबर हैं।
आईटीआई रोड पर शिवाजी नगर के पास से गुजरी पाइप लाइन में लीकेज है। इससे पानी घरों में न जाकर सड़क पर भर रहा है। इससे शिवाजी नगर, ज्योतिबा नगर, न्यू बालापुर, चतुर्भजपुर मोहल्ले में रहने वाले नागरिकों के घरों में भरपूर मात्रा में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। जो पानी घरों में पहुंच रहा, वह दूषित है। वहीं लीकेज के कारण पानी सड़क पर भर रहा है। इससे आईटीआई रोड से शहर के अंदर आने जाने में नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
पाइप लाइन में लीकेज होने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित है। इससे परेशानी हो रही है। पालिका के अधिकारी समस्या पर गंभीर नहीं हैं। इसका खामियाजा हम लोगों को उठाना पड़ रहा है। इसे जल्द ठीक कराए जाने की जरूरत है।
अंकिता, बालापुर
शहर में बेहतर तरीके से पेयजल आपूर्ति करने का दावा खोखला साबित हो रहा है। जनता से टैक्स मनमाने तरीके से वसूला जाता है, लेकिन सुविधाएं न के बराबर मिलती हैं। पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।
गोलू, चतुर्भजपुर
पाइप लाइन लीकेज होने से जहां पेयजल आपूर्ति प्रभावित है, वहीं आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क तक पानी भरा है। इससे लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पानी बराबर पाइप से निकलकर भर रहा है। समस्या पर कोई गंभीर नहीं है।
बबलू, बालापुर
शिवाजी नगर के पास पाइप लाइन लीकेज होने की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो जलकल की टीम मौके पर भेजकर पाइप लाइन ठीक कराई जाएगी। नागरिकों को पेयजल की समस्या नहीं होने पाएगी।
डॉ.आशीष कुुमार सिंह, ईओ