लखनऊ में बंथरा थाने में तैनात महिला दरोगा ने प्रभारी निरीक्षक व उनके कारखास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी जांच एसीपी कृष्णानगर पंकज श्रीवास्तव को सुपुर्द की गई है। महिला दरोगा कई दिनों से अवकाश पर है। अचानक रविवार दोपहर में महिला दरोगा का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। शुरूआती जांच में सामने आया है कि थाने में बैठक के दौरान चुनाव संबंधी टास्क दिए गए थे। इसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने सवाल-जवाब किया। फिलहाल मामले की जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
बंथरा थाने में तैनात महिला दरोगा हसीना खातून का एक वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुआ। इस वीडियो को एसआई हसीना खातून ने खुद बनाया है। इसके बाद वीडियो वायरल कराया। वीडियो शूट करने की शुरुआत हसीना ने हेलो दोस्तों मैं सब इंस्पेक्टर हसीना खातून। वर्तमान में लखनऊ के बंथरा थाने में हल्का नंबर चार की प्रभारी हूं। दोस्तों मैं सिविल ड्रेस में ये वीडियो इसलिए बना रहीं हूं क्योंकि मैं छुट्टी पर हूं। मैं अपने इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह व उसके कारखास अवध किशोर की प्रताड़ना से तंग आकर व अपमानित होकर अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं।
दोस्तों घटना एक जनवरी की है, दिन में 11 बजे। मेरे क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन हो रहा था, जिसकी सूचना पर मैं पॉलीगान लेकर ग्राम नरेरा पहुंची। अवैध खनन कर रहे लोगों से मैंने अनुमति पत्र मांगा। उन लोगों ने कांस्टेबल अवध किशोर को फोन कर मुझे पकड़ा दिया। अवध किशोर ने मुझे फोन करके पूछा कि मैडम आप वहां किसकी अनुमति से गई हैं। चुपचाप वहां से चली आइए वरना अच्छा नहीं होगा। अवध किशोर ने दोबारा फोन करके इंस्पेक्टर से बात कराई। इंस्पेक्टर ने तुरंत आने को कहा। वहां से आने के बाद हेल्प डेस्क पर बैठी रही। कुछ देर बाद सिपाही ने इंस्पेक्टर द्वारा बुलाए जाने की सूचना दी। उनके कमरे में गई तो वहां इंस्पेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। अवैध खनन के बारे में सवाल-जवाब किया। जब मैं अपना पक्ष रख रही थी तो इसी बीच इंस्पेक्टर ने उन्हें अपशब्द कहे।
कानपुर से रोज ड्यूटी पर आती रही हसीना
थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के मुताबिक, हसीना की तैनाती बंथरा थाने में है। उनको हल्का नंबर चार का प्रभारी बनाया गया है। वे आसपास रहने के बजाए कानपुर स्थित अपने आवास से बंथरा थाने पर ड्यूटी करने आती थीं जिसके कारण उनके पास कई मामले लंबित हो गए। इसी बात पर कई बार इंस्पेक्टर ने टोका था जो हसीना को नागवार गुजरा। वहीं, शनिवार को मध्य जोन में तैनात कई दरोगाओं का स्थानांतरण किया गया है जिसमें हसीना का स्थानांतरण बंथरा से सरोजनीनगर थाने में किया गया है। इसके बाद से ही वह अवकाश पर चली गईं थीं। अवकाश पर जाने के बाद उन्होंने वीडियो वायरल किया है। प्रभारी निरीक्षक बंथरा अजय प्रताप सिंह के मुताबिक, जिसे हसीना अवैध खनन बता रही है, उसकी अनुमति है। उसकी रिपोर्ट भी परमीशन की प्रति के साथ उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
काम अधूरा होने पर हुई थी पूछताछ
डीसीपी मध्य अपर्णा गौतम ने बताया कि महिला एसआई ने जो आरोप इंस्पेक्टर व कारखास पर लगाया है, उसकी जांच एसीपी कृष्णानगर को सौंपी गई है। शुरूआती पड़ताल में सामने आया कि थाना प्रभारी व अधिकारियों द्वारा थाने में तैनात सभी दरोगा को चुनाव संबंधी टास्क दिया गया था जिसमें हसीना का काम अधूरा था। इस पर थाने की बैठक में उनसे सवाल जवाब किया गया। इसके अलावा उन्होंने वीडियो वायरल कर जो आरोप लगाए हैं, उसकी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
लखनऊ में बंथरा थाने में तैनात महिला दरोगा ने प्रभारी निरीक्षक व उनके कारखास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी जांच एसीपी कृष्णानगर पंकज श्रीवास्तव को सुपुर्द की गई है। महिला दरोगा कई दिनों से अवकाश पर है। अचानक रविवार दोपहर में महिला दरोगा का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। शुरूआती जांच में सामने आया है कि थाने में बैठक के दौरान चुनाव संबंधी टास्क दिए गए थे। इसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने सवाल-जवाब किया। फिलहाल मामले की जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
बंथरा थाने में तैनात महिला दरोगा हसीना खातून का एक वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुआ। इस वीडियो को एसआई हसीना खातून ने खुद बनाया है। इसके बाद वीडियो वायरल कराया। वीडियो शूट करने की शुरुआत हसीना ने हेलो दोस्तों मैं सब इंस्पेक्टर हसीना खातून। वर्तमान में लखनऊ के बंथरा थाने में हल्का नंबर चार की प्रभारी हूं। दोस्तों मैं सिविल ड्रेस में ये वीडियो इसलिए बना रहीं हूं क्योंकि मैं छुट्टी पर हूं। मैं अपने इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह व उसके कारखास अवध किशोर की प्रताड़ना से तंग आकर व अपमानित होकर अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं।
दोस्तों घटना एक जनवरी की है, दिन में 11 बजे। मेरे क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन हो रहा था, जिसकी सूचना पर मैं पॉलीगान लेकर ग्राम नरेरा पहुंची। अवैध खनन कर रहे लोगों से मैंने अनुमति पत्र मांगा। उन लोगों ने कांस्टेबल अवध किशोर को फोन कर मुझे पकड़ा दिया। अवध किशोर ने मुझे फोन करके पूछा कि मैडम आप वहां किसकी अनुमति से गई हैं। चुपचाप वहां से चली आइए वरना अच्छा नहीं होगा। अवध किशोर ने दोबारा फोन करके इंस्पेक्टर से बात कराई। इंस्पेक्टर ने तुरंत आने को कहा। वहां से आने के बाद हेल्प डेस्क पर बैठी रही। कुछ देर बाद सिपाही ने इंस्पेक्टर द्वारा बुलाए जाने की सूचना दी। उनके कमरे में गई तो वहां इंस्पेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। अवैध खनन के बारे में सवाल-जवाब किया। जब मैं अपना पक्ष रख रही थी तो इसी बीच इंस्पेक्टर ने उन्हें अपशब्द कहे।
कानपुर से रोज ड्यूटी पर आती रही हसीना
थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के मुताबिक, हसीना की तैनाती बंथरा थाने में है। उनको हल्का नंबर चार का प्रभारी बनाया गया है। वे आसपास रहने के बजाए कानपुर स्थित अपने आवास से बंथरा थाने पर ड्यूटी करने आती थीं जिसके कारण उनके पास कई मामले लंबित हो गए। इसी बात पर कई बार इंस्पेक्टर ने टोका था जो हसीना को नागवार गुजरा। वहीं, शनिवार को मध्य जोन में तैनात कई दरोगाओं का स्थानांतरण किया गया है जिसमें हसीना का स्थानांतरण बंथरा से सरोजनीनगर थाने में किया गया है। इसके बाद से ही वह अवकाश पर चली गईं थीं। अवकाश पर जाने के बाद उन्होंने वीडियो वायरल किया है। प्रभारी निरीक्षक बंथरा अजय प्रताप सिंह के मुताबिक, जिसे हसीना अवैध खनन बता रही है, उसकी अनुमति है। उसकी रिपोर्ट भी परमीशन की प्रति के साथ उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
काम अधूरा होने पर हुई थी पूछताछ
डीसीपी मध्य अपर्णा गौतम ने बताया कि महिला एसआई ने जो आरोप इंस्पेक्टर व कारखास पर लगाया है, उसकी जांच एसीपी कृष्णानगर को सौंपी गई है। शुरूआती पड़ताल में सामने आया कि थाना प्रभारी व अधिकारियों द्वारा थाने में तैनात सभी दरोगा को चुनाव संबंधी टास्क दिया गया था जिसमें हसीना का काम अधूरा था। इस पर थाने की बैठक में उनसे सवाल जवाब किया गया। इसके अलावा उन्होंने वीडियो वायरल कर जो आरोप लगाए हैं, उसकी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।