विस्तार
आईआरसीटीसी गर्मी की छुट्टियों में पर्यटकों को लद्दाख की सैर कराएगा। लद्दाख का पैकेज शनिवार को लॉन्च किया गया। यह यात्रा लखनऊ और कानपुर से वाया नई दिल्ली होगी।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि लद्दाख की यात्राएं 26 अप्रैल से दो मई, 29 जून से पांच जुलाई, सात से 13 जुलाई, 10 से 16 अगस्त और नौ से 15 सितंबर के बीच संचालित होंगी। यात्रा में लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली जाने और वापसी की सुविधा विमान से होगी।
पैकेज में खानपान, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था शामिल है। लेह में स्तूप एवं मठ दर्शन, लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुंडर और तुर्तुक गांव एवं स्थानीय जगहों की सैर कराने के साथ पेंगांग झील का भ्रमण कराया जाएगा।
दो व्यक्तियों के साथ ठहरने पर प्रतिव्यक्ति 46,400 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रतिव्यक्ति 45,700 रुपये देना होगा। पैकेज की बुकिंग गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में आईआरसीटीसी कार्यालय, वेबसाइट व 8287930911/902 पर की जा सकती है।