विस्तार
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि के परिसर में शुक्रवार को होने वाली नमाज पर रोक का विवाद गहराने लगा है। कैंपस में जुमे की नमाज न होने पर छात्रों ने रजिस्ट्रार के माध्यम से कुलपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
छात्रों ने मांग की है कि विश्वविद्यालय में जुमे को होने वाली नमाज दोबारा शुरू कराई जाए। बताया कि वे विवि के एक कमरे में दस वर्षों से नमाज अदा करते आ रहे हैं। 24 फरवरी को कमरे में ताला लगाकर इस पर रोक लगा दी गई।
19 फरवरी को शिवाजी जयंती पर हुए विवाद को आधार बनाकर यह काम किया गया, जबकि विवि परिसर में हमेशा से नमाज होती आई है। इस पर रोक लगाए जाने से छात्रों में नाराजगी है।
मांग की गई कि कमरे का ताला खुलवाया जाए, जिससे जुमे के दिन नमाज अदा करने में समस्या न हो। कुलपति प्रो. एनबी सिंह कुलपति का कहना है कि मांगपत्र पर विचार करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।