राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि गांवों का विकास होने पर ही देश का विकास होगा। उन्होंने कहा, अब बिना भेदभाव के सबका विकास होगा इसके अलावा कहा कि जिन गांवों में बिजली चोरी नहीं होगी वहां 2018 तक 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाएगी।
ये कार्यक्रम लखनऊ के डा. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के डा. भीमराव अंबेडकर सभागार में आयोजित किया गया है। योगी ने कहा, 59 हजार पंचायतें सिर्फ उत्तर प्रदेश में हैं। जब विकास की बात आई तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि पैसा सीधे ग्राम पंचायतों को देंगे। आजादी के बाद से जो 59 हजार गांव पटरी से उतरे थे अब वहां तेजी से विकास होगा।
ये भी पढ़ें : कृष्ण के युग में भी थी कैशलेस व्यवस्था, सीएम योगी ने दिया ‘सुबूत’
तोमर जी प्रदेश के बारे में जानकारी रखते हैं क्योंकि गोरखपुर के पदाधिकारियों को विस चुनाव से पहले उनका सानिध्य प्राप्त हुआ था और उन्होंने कहा था कि समस्याओं का तुरंत समाधान होगा। हम सबके ऊपर प्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी है। विकास सचमुच करना है तो ग्राम सभा को इसकी धुरी बनाना होगा। अंत्योदय तक विकास को पहुंचाना है। यही प्रधानमंत्री का सपना है। प्रधानमंत्री ने सीधे ग्राम पंचायतों को फोकस किया है।
अब ट्रांसफॉर्मर भी दो तीन महीने तक फुंके नहीं रहेंगे। इसके लिए हेल्पलाइन भी बनेगी, सुनवाई न होने पर दंड भुगतना पड़ेगा। हम आपकी सुविधा के लिए काम कर रहे हैं तो आपको भी इस दिशा में आपका भी साथ चाहिए।
जिन गांवों में बिजली चोरी नहीं होगी वहां 24 घंटे बिजली की व्यवस्था 2018 तक करवा दी जाएगी। सीएम ने कहा, पंचायतों की पत्रिकाएं छपनी चाहिए और देश में उनके कार्य पहुंचने चाहिए। प्रधानमंत्री कहते हैं, हम स्मार्ट सिटी की बात तो करते हैं अब स्मार्ट गांव की बात भी करें।
योगी ने बताया, मैं हाल ही में बुंदेलखंड गया था। वहां पानी की समस्या बनी हुई है। प्रधानमंत्री ने वहां इस समस्या के निवारम के लिए काम किया है लेकिन हम बुंदेलखंड सहित और भी क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने का काम करेंगे।
प्रधानमंत्री ने पद की शपथ लेते वक्त स्वच्छ भारत अभियान की शपथ ली थी, ये मंत्र देश के स्वावलंबन के लिए भी है। इसकी धुरी ग्राम पंचायतें बन सकती हैं।
लाल बत्ती के लिए यूपी सरकार ने संकल्प लिया कि कोई भी वीआईपी के नाम पर इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। हमारे सभी नेताओं ने लाल बत्तियों को हटा दिया।
अभी तक वीआईपी की संस्कृति जिलों तक थी। बिजली चार जिलों को मिल रही थी। क्या बाकी 71 जिलों ने वोट नहीं दिया। ये लोकतंत्र का उपहास है। हम 75 जिलों को बराबर बिजली देंगे। हमारा लक्ष्य हर गरीब तक बिजली पहुंचाने का है। उन्होंने कृष्ण सुदामा की कहानी सुनाई और कहा कि सुदामा कृष्ण से मिलने गए तो कृष्ण ने उनको पैसे नहीं दिए पर जब सुदामा वापस गए तो उनके घर की कायापलट हो चुकी थी। सीएम ने कहा, जब 5000 साल पहले कैशलेस व्यवस्था हो सकती है तो हम आज इसे क्यों न अपनाएं।
इस कार्यक्रम में देश भर से पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे हैं। इस समारोह में सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिरकण पुरस्कार व नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से नवाजा गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। केंद्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला सहित विभिन्न राज्यों के विभागीय मंत्री, अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, विशेषज्ञ और शिक्षाविद् शामिल हुए। मुख्यमंत्री व अन्य अतिथि ने बेहतर कार्य करने वाली देश की 209 पंचायतों को यहां पुरस्कृत किया।
मुख्य गतिविधि
- केंद्र सरकार केसर्वोत्तम कार्यों व योजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म के साथ पंचायतीराज मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनल का शुभारंभ किया गया।
- पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों के लिए स्मार्टफोन पर ‘त्वरित संदेश एप’ की शुरुआत हुई। इसके माध्यम से पंचायतीराज संस्थाओं के लिए ऑडियो विजुअल क्षमता निर्माण सामग्री का आदान-प्रदान हो सकेगा।
- क्यूआर कोड के साथ एक त्रैमासिक पत्रिका जारी की गई। पंचायतीराज संस्थाओं को मोबाइल फोन पर इसका एक्सेस मुहैया कराने के लिए इसका ऑनलाइन वर्जन जारी किया जाएगा।
- पंचायत प्रतिनिधियों को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिरकण पुरस्कार व नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार तथा राज्य सरकारों को ई-पंचायत पुरस्कार दिए गए।
- केंद्र सरकार की ओर प्रकाशित की जा रही त्रैमासिक पत्रिका ग्रामोदय संकल्प भी जारी की गई। यह पत्रिका डाक विभाग के जरिए पंचायतों को मिलेगी।
- ग्राम संकल्प समाचार पत्रिका का एक मोबाइल एप भी शुरू किया गया।
राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि गांवों का विकास होने पर ही देश का विकास होगा। उन्होंने कहा, अब बिना भेदभाव के सबका विकास होगा इसके अलावा कहा कि जिन गांवों में बिजली चोरी नहीं होगी वहां 2018 तक 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाएगी।
ये कार्यक्रम लखनऊ के डा. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के डा. भीमराव अंबेडकर सभागार में आयोजित किया गया है। योगी ने कहा, 59 हजार पंचायतें सिर्फ उत्तर प्रदेश में हैं। जब विकास की बात आई तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि पैसा सीधे ग्राम पंचायतों को देंगे। आजादी के बाद से जो 59 हजार गांव पटरी से उतरे थे अब वहां तेजी से विकास होगा।
ये भी पढ़ें : कृष्ण के युग में भी थी कैशलेस व्यवस्था, सीएम योगी ने दिया ‘सुबूत’
तोमर जी प्रदेश के बारे में जानकारी रखते हैं क्योंकि गोरखपुर के पदाधिकारियों को विस चुनाव से पहले उनका सानिध्य प्राप्त हुआ था और उन्होंने कहा था कि समस्याओं का तुरंत समाधान होगा। हम सबके ऊपर प्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी है। विकास सचमुच करना है तो ग्राम सभा को इसकी धुरी बनाना होगा। अंत्योदय तक विकास को पहुंचाना है। यही प्रधानमंत्री का सपना है। प्रधानमंत्री ने सीधे ग्राम पंचायतों को फोकस किया है।
अब ट्रांसफॉर्मर भी दो तीन महीने तक फुंके नहीं रहेंगे। इसके लिए हेल्पलाइन भी बनेगी, सुनवाई न होने पर दंड भुगतना पड़ेगा। हम आपकी सुविधा के लिए काम कर रहे हैं तो आपको भी इस दिशा में आपका भी साथ चाहिए।
जिन गांवों में बिजली चोरी नहीं होगी वहां 24 घंटे बिजली की व्यवस्था 2018 तक करवा दी जाएगी। सीएम ने कहा, पंचायतों की पत्रिकाएं छपनी चाहिए और देश में उनके कार्य पहुंचने चाहिए। प्रधानमंत्री कहते हैं, हम स्मार्ट सिटी की बात तो करते हैं अब स्मार्ट गांव की बात भी करें।
योगी ने बताया, मैं हाल ही में बुंदेलखंड गया था। वहां पानी की समस्या बनी हुई है। प्रधानमंत्री ने वहां इस समस्या के निवारम के लिए काम किया है लेकिन हम बुंदेलखंड सहित और भी क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने का काम करेंगे।
प्रधानमंत्री ने पद की शपथ लेते वक्त स्वच्छ भारत अभियान की शपथ ली थी, ये मंत्र देश के स्वावलंबन के लिए भी है। इसकी धुरी ग्राम पंचायतें बन सकती हैं।
लाल बत्ती के लिए यूपी सरकार ने संकल्प लिया कि कोई भी वीआईपी के नाम पर इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। हमारे सभी नेताओं ने लाल बत्तियों को हटा दिया।
अभी तक वीआईपी की संस्कृति जिलों तक थी। बिजली चार जिलों को मिल रही थी। क्या बाकी 71 जिलों ने वोट नहीं दिया। ये लोकतंत्र का उपहास है। हम 75 जिलों को बराबर बिजली देंगे। हमारा लक्ष्य हर गरीब तक बिजली पहुंचाने का है। उन्होंने कृष्ण सुदामा की कहानी सुनाई और कहा कि सुदामा कृष्ण से मिलने गए तो कृष्ण ने उनको पैसे नहीं दिए पर जब सुदामा वापस गए तो उनके घर की कायापलट हो चुकी थी। सीएम ने कहा, जब 5000 साल पहले कैशलेस व्यवस्था हो सकती है तो हम आज इसे क्यों न अपनाएं।