ऊंचाहार (रायबरेली)। एनटीपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने आए दिन होने वाली तकनीकी खामियों पर नाराजगी जताई और कहा कि सभी लोग मिलकर पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण का प्रयास करें।
ऐसा करके एनटीपीसी के उच्च मानदंड को पाया जा सकता है। शनिवार देर रात पहुंचे अध्यक्ष ने रविवार को एनटीपीसी प्लांट का जायजा लिया और कामकाज की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से सवाल-जवाब किए। उन्होंने फ्लू गैस डीसल्फराइजेशन (एफजीडी) के कंट्रोल रूम का जायजा लिया और अधिकारियों व कर्मचारियों के नए कार्यालय शक्ति सेवा भवन का उद्घाटन किया।
एनटीपीसी प्लांट का जायजा लेने और अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक इस बात से नाराज हुए कि आए दिन प्लांट में तकनीकी खामियां क्यों आती रहती हैं। उन्होंने कहा कि 210-210 मेगावाट की पांच और छठवीं 500 मेगावाट के एक प्लांट में अक्सर कोई न कोई खामी आती रहती है और यूनिट को बंद करना पड़ता है। इसको सभी लोग गंभीरता से लें, ताकि इन खामियों से छुटकारा पाया जा सके।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण पर बड़े स्तर पर अंकुश लगाया जाए। ऐसा सभी के प्रयास से संभव है। प्रबंध निदेशक ने एनटीपीसी के निदेशक प्रचालन रमेश बाबू, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) प्रवीण सक्सेना व परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार के साथ निर्माणाधीन वैगन टिपलर (कोयला उतारने का स्थान) का जायजा लिया और जल्दी काम पूरा करने के आदेश दिए। इस मौके पर महा प्रबंधक गौतम कुमार, अनिल कुमार, स्वप्न कुमार, केडी यादव, राजेश कुमार मौजूद रहे।