न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रावस्ती
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 26 Jun 2021 04:27 PM IST
उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती सीट पर भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उनके समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इसकी खुशी मनाई।
दद्दन मिश्रा के नामांकन में सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह, जिला प्रभारी अवधेश पाण्डेय (पाण्डेय), विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कैराती पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय एवं भारी संख्या में जिले के प्रधान, प्रबुद्धजन, जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
वहीं, सपा प्रत्याशी का प्रस्तावक ही नामांकन से पहले गायब हो गया। जिससे वह तय समय तक नामांकन ही नहीं दाखिल कर सका।
विस्तार
उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती सीट पर भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उनके समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इसकी खुशी मनाई।
दद्दन मिश्रा के नामांकन में सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह, जिला प्रभारी अवधेश पाण्डेय (पाण्डेय), विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कैराती पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय एवं भारी संख्या में जिले के प्रधान, प्रबुद्धजन, जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
वहीं, सपा प्रत्याशी का प्रस्तावक ही नामांकन से पहले गायब हो गया। जिससे वह तय समय तक नामांकन ही नहीं दाखिल कर सका।