लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bahraich News ›   Road Accident In Bahraich Truck Collided with Roadways Bus in UP News in HIndi

Road Accident: बहराइच में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, छह की मौत, 15 घायल

अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 30 Nov 2022 08:38 PM IST
सार

बहराइच-लखनऊ हाईवे पर जरवल रोड थाना इलाके में घाघरा घाट के पास बुधवार सुबह यात्रियों से भरी रोडवेज बस हादसे का शिकार हुई है। रोडवेज बस को ट्रक ने साइड से टक्कर मारी है। टक्कर में रोडवेज सवार छह यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए।

हादसे में क्षतिग्रस्त रोडवेज बस
हादसे में क्षतिग्रस्त रोडवेज बस - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कोहरा घना होने के साथ-साथ अब हादसे भी बढ़ने लगे हैं। आगरा ईदगाह डिपो की बस जयपुर से लगभग 35-40 सवारियों को लेकर रुपईडीहा जा रही थी। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जरवलरोड थाना क्षेत्र के घाघराघाट रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह चार बजे बस को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक चालक समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए पांच लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसे के बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया।


हादसे की सूचना पर पहुंची जरवलरोड पुलिस ने आनन-फानन में बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाया। हादसे की जानकारी होने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, एसएसपी केशव कुमार चौधरी, एसडीएम, एएसपी सिटी, सीओ आदि ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और घायलों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया और जिला प्रशासन को पीड़ितों की हर संभव मदद को आदेशित किया।




ये भी पढ़ें - गोमती रिवर फ्रंट घोटाला: अखिलेश बोले- सीबीआई-ईडी की जांच के लिए तैयार, कैबिनेट की बैठक में लिए गए थे सभी फैसले

ये भी पढ़ें - अखिलेश ने शिवपाल की सुरक्षा कम करने पर जताई आपत्ति, केशव बोले- भतीजे और सपा के अपराधियों से था खतरा




जान गंवाने वालों में श्रावस्ती व बदायूं के भी निवासी
दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। इसमे पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के उरग्राम निवासी अजीत विश्वास(27), इटावा जिले के वरीपुर लुधियानी निवासी होम सिंह(30), बदायूं जिले के सोथा गोलघर निवासी हिलालुद्दीन(32), नेेपाल के डांग जिले के निवासी अनूप विश्वकर्मा (20), बहराइच के बौंडी थाना क्षेत्र के मरौचा डोकरी निवासी विपिन शुक्ला(21) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं ट्रक चालकमुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र के मानकपुर गांव निवासी आरिश(18)  ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में नेपाल के सुरखेत निवासी दुर्गा(32), नेपाल के धमाली निवासी धनीराम(40), श्रावस्ती के धइसरा निवासी कन्हैया लाल(25), बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र के सरडीहा निवासी ओमप्रकाश (26) व प्रेम सिंह (48) गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। वहीं मामूली रूप से जख्मी लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
विज्ञापन

लिपिक व प्राविधिक सहायक की भी गई जान
इस भीषण सड़क हादसे में मृतकों में विशेश्वरगंज सीएचसी पर तैनात वरिष्ठ लिपिक हिलालुद्दीन व फखरपुर में तैनात कृषि प्राविधिक सहायक होम सिंह भी शामिल रहे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र तिवारी ने बताया कि वरिष्ठ लिपिक हिलालुद्दीन अपने घर बदायूं गए थे। घर से वापस आते समय हादसे में उनकी मौत हो गयी। जिला कृषि अधिकारी सतीश पांडेय ने बताया कि हादसे में मृत इटावा के बरीपुरा निवासी होम सिंह कृषि विभाग में प्रविधिक सहायक थे और उनकी तैनाती फखरपुर ब्लॉक में थी।

स्वास्थ्य लिपिक व कृषि सहायक की मौत पर मनाया शोक

घाघराघाट रेलवे स्टेशन के पास हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी, जिसमें विशेश्वरगंज सीएचसी पर तैनात वरिष्ठ लिपिक हिलालुद्दीन व फखरपुर में तैनात कृषि प्रवधिक सहायक होम सिंह भी शामिल रहे। वरिष्ठ लिपिक हिलालुद्दीन की मौत पर सीएचसी पर दो मिनट का मौन रखा गया। अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र तिवारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गयी है। जिला कृषि अधिकारी सतीश पांडेय ने बताया कि हादसे में मृत हुए इटावा के बरीपुरा निवासी होम सिंह कृषि विभाग में प्रविधिक सहायक थे और उनकी तैनाती फखरपुर ब्लॉक में थी।

ट्रक स्वामी मुरादाबाद निवासी मुनाजिर पर दर्ज हुआ मुकदमा
भीषण हादसे का कारण बने ट्रक के स्वामी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एआरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह ने बताया कि ट्रक मुरादाबाद निवासी मुनाजिर हुसैन पुत्र मकसूद के नाम पर रजिस्टर्ड है। उन्होंने बताया कि जांच में ट्रक का फिटनेस व इंश्योरेंस सही पाया गया है। ट्रक 2017 में खरीदी गयी थी। हादसे का कारण कोहरा या फिर ट्रक चालक की लापरवाही हो सकती है। थानाध्यक्ष जरवलरोड राजेश सिंह ने बताया कि वार्ड ब्वॉय रूमान अहमद की तहरीर ट्रक स्वामी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;