रायबरेली। आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश के लिए चल रही चयन प्रक्रिया के तहत जिले के 16 खिलाड़ी मंडल स्तरीय ट्रायल में भी सफल हो गए हैं। अब इन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा। इसमें सफलता मिलने के बाद छात्रावासों में प्रवेश का रास्ता साफ हो जाएगा।
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय ट्रायल कराए जा रहे हैं, जिनमें चयनित खिलाड़ी मंडलीय ट्रायल में हिस्सा लेते हैं। मंडलीय ट्रायल में 16 खिलाड़ी चयनित हुए हैं।
फुटबाॅल में निशांत सिंह, आयुष सिंह, तैराकी में आदर्श सिंह, आशीष सिंह, हॉकी में मो. सैफ, हमजा, ऋषभ कुमार, हंजला, सुमित कुमार सविता, सचिन सैनी, आलोक, सुनैना सोनकर, राधिका, पूजा सोनकर, रिया सोनकर, वालीबाल में वंशिका का चयन हुआ है। जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंडलीय ट्रायल में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
एथलेटिक्स में तीन खिलाड़ी चयनित
क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश की चयन प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय ट्रायल हुआ। अंडर-15 के बालकों को क्रिकेट, कबड्डी, बाॅस्केटबाॅल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, हैंडबाॅल, बॉक्सिंग एवं जूडो के लिए ट्रायल देना था। जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एथलेटिक्स को छोड़कर बाकी खेलों में कोई खिलाड़ी नहीं आया। एथलेटिक्स में आकाश कुमार, आदित्य और अत्रमणि तिवारी का चयन हुआ, जिन्हें 19 मार्च को मंडलीय ट्रायल में भाग लेने के लिए लखनऊ जाना होगा।