लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Meerut News Live: रामपुर तिराहा कांड: सीबीआई ने पेश किया गवाह, अदालत ने मृतकों की सत्यापन रिपोर्ट मांगी

अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Fri, 24 Mar 2023 06:13 PM IST
Meerut News Live: Read all updates of West UP including Meerut district
अदालत का फैसला - फोटो : सोशल मीडिया

खास बातें

Meerut News Live : मासूम बच्चों की हत्या का खुलासा करने में पुलिस की टीम जुटी हुई है। पुलिस की टीम भोला की झाल से सरधना के अटेराना पुल पर पहुंच गई है।

लाइव अपडेट

06:02 PM, 24-Mar-2023
रामपुर तिराहा कांड: सीबीआई ने पेश किया गवाह, अदालत ने मृतकों की सत्यापन रिपोर्ट मांगी

मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा कांड में सामूहिक दुष्कर्म, छेड़छाड़ और लूट समेत अन्य गंभीर धाराओं के मुकदमे में करीब एक दशक बाद गवाही की प्रक्रिया शुरू हुई। सीबीआई ने गवाह पेश किया। प्रकरण की अगली सुनवाई चार अप्रैल को होगी।  

अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-सात के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह की अदालत में सीबीआई बनाम राधा मोहन द्विवेदी पत्रावली की सुनवाई हुई। आरोपी पुलिसकर्मी पेश हुए। शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजीव शर्मा और सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी परवेंद्र सिंह ने बताया कि लंबे समय बाद गवाही की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीबीआई ने अदालत में गवाह पेश किया। सीबीआई की ओर से मृतक बताए गए आरोपियों की सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई है। 

इन आरोपियों की मांगी सत्यापन रिपोर्ट
सीबीआई ने अदालत को बताया कि आरोपी झम्मन सिंह, राजपाल सिंह, महेश चंद शर्मा और नेपाल सिंह की मृत्यु हो चुकी है। अदालत ने मृतक बताए गए आरोपियों की सत्यापन रिपोर्ट मांगी है।

हापुड़ में नहीं मिली विक्रम सिंह की संपत्ति
अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-सात के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह ने विक्रम सिंह तोमर की पत्रावली की सुनवाई की। सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी परविंद्र सिंह ने बताया कि सीबीआई ने हापुड़ तहसीलदार की रिपोर्ट दाखिल की है। हापुड़ में आरोपी की कोई संपत्ति नहीं मिली है।

यह था मामला
एक अक्तूबर, 1994 को अलग राज्य की मांग के लिए देहरादून से बसों में सवार होकर आंदोलनकारी दिल्ली के लिए निकले थे। देर रात रामपुर तिराहा पर पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने का प्रयास किया। आंदोलनकारी नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें सात आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी। सीबीआई ने मामले की जांच की और पुलिस पार्टी और अधिकारियों पर मुकदमे दर्ज कराए थे। गंभीर धाराओं के सेशल ट्रायल मुकदमों की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने जिले के अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर सात के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह को अधिकृत किया है।
04:52 PM, 24-Mar-2023
मेरठ में भाई-बहन की हत्या का सनसनीखेज खुलासा

मेरठ के खैरनगर में भाई-बहन की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को सनसनीखेज खुलासा किया। पुलिस ने बच्चों की मां निशा व पूर्व पार्षद सऊद फैजी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा कर दिया। दोनों बच्चों के शव रोहटा रोड स्थित पूटखास गंग नहर से बरामद हो गए हैं।

03:39 PM, 24-Mar-2023

बागपत में दर्दनाक हादसा: ट्रक के नीचे घुसी बाइक, बी फार्मा के छात्र की मौके पर मौत

बागपत जनपद के बिनौली में बरनावा-दाहा मार्ग पर संतनगर गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार बी फार्मा के छात्र की मौत हो गई। वहीं हादसे में उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 

बताया गया कि मृतक हुसैन (18) पुत्र सलीम पलड़ी गांव का रहने वाला था। वह मेरठ के बीआईटी कॉलेज में बी फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र था। बुधवार को वह गांव के ही अपने एक साथी फुरकान पुत्र कय्यूम के साथ बरनावा से बाइक पर सवार होकर गांव से निकले थे। जैसे ही वे बरनावा-दाहा मार्ग पर संतनगर गांव के पास पहुंचे तो उनकी बाइक आगे चल रहे एक ट्रक के नीचे घुस गई। हादसे में हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फुरकान गंभीर रूप से घायल हो गया। 

विज्ञापन
02:24 PM, 24-Mar-2023
उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिलों में एनएच-119 पर बहसूमा-बिजनौर खंड (मेरठ-नजीबाबाद पैकेज-2) को चार लेन बनाने के लिए भारतमाला परियोजना के तहत हाइब्रिड एन्युइटी मोड के तहत 2139.62 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
12:14 PM, 24-Mar-2023

मकान की छत गिरने से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बिजनौर जनपद के मंडावली में कच्चे मकान की छत गिरने से एक किसान की मौत हो गई। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से किसान के शव को मलबे से बाहर निकाला।

मंडावली के गांव गुढ़ा में बृहस्पतिवार की रात किसान मेघा (60) अपने कच्चे मकान में सो रहा था। परिवार के अन्य सदस्य घर के भीतर सो रहे थे। रात करीब 11 बजे अचानक कच्चे मकान की छत गिर गई। छत के मलबे में दबकर किसान मेघा की मौके पर ही मौत हो गई। 

11:52 AM, 24-Mar-2023
विदेशियों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मटौर का भ्रमण किया

मेरठ में शुक्रवार को बेल्जियम व फ्रांस देश के पर्यटकों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मटौर ब्लॉक दौराला का भ्रमण किया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों एवं शिक्षिकाओं से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कक्षा में कराई जा रही गतिविधियों को देखा।

वहीं कक्षा तीन की छात्रा पायल एवं छात्र शुभ के द्वारा कविता सुनकर वे मंत्र मुग्ध हो गए। वो बच्चों के साथ राष्ट्रगान में भी शामिल हुए। बेल्जियम देश के निवासियों ने विद्यालय की शिक्षिकाओं, बच्चों एवं विद्यालय के परिवेश की काफी सराहना की।

विदेशी पर्यटकों ने बच्चों के साथ फोटो लिए और वीडियो भी बनाई। सभी पर्यटक विद्यालय में आकर बहुत ही प्रसन्न एवं उत्साहित दिख रहे थे। उन्होंने पुरस्कार स्वरूप बच्चों को 3100 रुपये की धनराशि भेंट की। विद्यालय में सविता, रश्मि जैन, शशी कौशिक, मोनिका, अंशु आदि अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।
विज्ञापन
11:22 AM, 24-Mar-2023

Meerut News Live: रामपुर तिराहा कांड: सीबीआई ने पेश किया गवाह, अदालत ने मृतकों की सत्यापन रिपोर्ट मांगी

मेरठ में एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने दो बच्चों की हत्या कर दी थी। पुलिस बच्चों की तलाश करने के लिए भोला की झाल से सरधना के अटेराना पुल पर पहुंची है। दोनों की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed