Hindi News
›
Live
›
Himachal Pradesh
›
Himachal Election 2022 Live Updates Opinion Poll HP Vidhan Sabha Chunav Voting Percentage Jai Ram Thakur
Himachal Election 2022 Live: हिमाचल में करीब 75 प्रतिशत हुआ मतदान, दून में सबसे ज्यादा वोटिंग
{"_id":"636ec76fe353351cb60c96b1","slug":"himachal-election-2022-voting-live-himachal-vidhan-sabha-chunav-polling-on-68-assembly-seats-news-in-hindi","type":"live","status":"publish","title_hn":"Himachal Election 2022 Live: हिमाचल में करीब 75 प्रतिशत हुआ मतदान, दून में सबसे ज्यादा वोटिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: Vikas Kumar
Updated Sun, 13 Nov 2022 12:22 AM IST
Himachal Vidhan Sabha Chunav 2022 Polling Percentage Live: हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले गए। 7,881 मतदान केंद्रों में लोगों ने वोटिंग की। पढ़ें मतदान से जुड़ी हर अपडेट...
विज्ञापन
लाइव अपडेट
12:20 AM, 13-Nov-2022
हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के लिए बंपर वोटिंग देखने को मिली और मतदान करीब 74.61 प्रतिशत पहुंच गया, हालांकि पिछले चुनाव से कम रहा। अभी बैलेट पेपर से किए गए मतदान की गिनती होनी है। इसलिए मत प्रतिशतता 75 फीसदी से ज्यादा पहुंचेगी। सबसे अधिक मतदान दून विधानसभा क्षेत्र में 85.20 प्रतिशत हुआ, जबकि कसुम्पटी में सबसे कम 57 प्रतिशत रहा। मतदान करने में सिरमौर जिला अव्वल रहा, जहां 78.00 प्रतिशत मतदान हुआ है और सबसे कम वोट कांगड़ा जिले में 71.05 प्रतिशत पड़े़।
अभी तक कहां कितना फीसदी मतदान
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अभी तक 74.37 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि मतदान के फाइनल प्रतिशत आने का इंतजार है। शिमला में 72.05, सोलन 76.69, बिलासपुर 76.21, मंडी 75.17, हमीरपुर 71.18, ऊना 77.28, कांगड़ा 71.68, चंबा 74.02, कुल्लू 76.88, लाहौल-स्पीति 73.37, सिरमौर 72.79 और किन्नौर में 72.30 फीसदी मतदान हुआ है।
09:27 PM, 12-Nov-2022
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अभी तक 69.09 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि मतदान का फाइनल प्रतिशत आने का इंतजार है। शिमला में 67.22, सोलन 68.48, बिलासपुर 65.72, मंडी 70.43, हमीरपुर 67.07, ऊना 74.02, कांगड़ा 68.58, चंबा 68.21, कुल्लू 76.88, लाहौल-स्पीति 67.50, सिरमौर 72.79 और किन्नौर में 70 फीसदी मतदान हुआ है।
विज्ञापन
05:51 PM, 12-Nov-2022
सिरमौर में 72 फीसदी मतदान
प्रदेश में 5:00 बजे तक 66.09 फीसदी मतदान हुआ है। शिमला में अभी तक 66.21, सोलन 68.48, बिलासपुर 65.72, मंडी 66.85, हमीरपुर 64.74, ऊना 67.67, कांगड़ा 64.07, चंबा 63.09, कुल्लू 64.59, लाहौल-स्पीति 67.50, सिरमौर 72.79 और किन्नौर में 62 फीसदी मतदान हुआ है।
Voting in Himachal Pradesh Assembly elections concludes.
EVMs and VVPATs being sealed and secured at polling booths in Dharamshala and Shimla
हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले गए। शाम पांच बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश भर में बनाए गए 7,881 मतदान केंद्रों में लोगों ने वोटिंग की।
05:01 PM, 12-Nov-2022
टशीगंग में सौ फीसदी मतदान
विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है। टशीगंग में सौ फीसदी मतदान हुआ है। यहां कुल 52 मतदाता हैं। सभी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
विज्ञापन
04:05 PM, 12-Nov-2022
गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं
अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दलीप नेगी।
- फोटो : अमर उजाला
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने दफ्तर पहुंचने से पहले मैहली में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मतदान किया। गर्ग ने कहा कि प्रदेश में कहीं से भी मतदान के दौरान फिलहाल गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं आई है। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दलीप नेगी ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया। चुनाव विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बारी-बारी से मतदान के लिए भेजा जाता रहा।
03:49 PM, 12-Nov-2022
शिमला में 55.56 फीसदी मतदान
शिमला में दोपहर तीन बजे तक 55.56, सोलन 54.14, बिलासपुर 54.14, मंडी 58.90, हमीरपुर 55.60, ऊना 58.11, कांगड़ा 54.21, चंबा 46.00, कुल्लू 58.88 और किन्नौर में 55.30 फीसदी मतदान हुआ है।
03:35 PM, 12-Nov-2022
55.65 फीसदी मतदान
हिमाचल में दोपहर तीन बजे तक 55.65 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों में शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे। लाहौल-स्पीति में दोपहर तीन बजे तक सबसे ज्यादा 62.75 फीसदी मतदान हुआ है। सिरमौर में 60.38 फीसदी मतदान हुआ है।
03:04 PM, 12-Nov-2022
मतदाताओं ने की नारेबाजी
नारेबाजी करते वोटर।
- फोटो : संवाद
सोलन जिले के दून में विलांवली बूथ 82-83 पर मतदाताओं ने पर्यवेक्षक के सामने नारेबाजी की। मतदाताओं ने आरोप लगाया कि यहां पर ईवीएम मशीन काफी धीमी गति से चल रही है। लोग सुबह आठ बजे से खड़े है और दोपहर एक बजे तक नंबर नहीं आया है। कुनिहार की कोठी पंचायत के नम्होल बूथ पर भी लोगों ने ऐसे ही आरोप लगाए।
02:38 PM, 12-Nov-2022
सोलन में 41.36 प्रतिशत मतदान
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव।
- फोटो : अमर उजाला
सोलन जिले में अब तक 41.36 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक जारी है। अर्की 40.12 प्रतिशत, नालागढ़ 40.1 प्रतिशत, दून 45.04 प्रतिशत, सोलन 40.51 प्रतिशत और कसौली में 41.14 प्रतिशत मतदान हुआ है।
01:44 PM, 12-Nov-2022
सिरमौर में 41.89 फीसदी मतदान
शिमला में दोपहर एक बजे तक 37.30, सोलन 37.90, सिरमौर 41.89, बिलासपुर 34.05, मंडी 41.17, हमीरपुर 35.86, ऊना 39.93, कांगड़ा 35.50, चंबा 28.35, कुल्लू 40.33, लाहौल-स्पीति 37.0 और किन्नौर में 35.0 फीसदी मतदान हुआ है।
01:39 PM, 12-Nov-2022
37.19 फीसदी मतदान
हिमाचल प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 37.19 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए प्रदेश भर में बनाए गए 7,881 मतदान केंद्रों में मतदान जारी है। 8 दिसंबर को चुनाव नतीजे घोषित होंगे। मतदाता चुनावी मैदान में उतरे भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), माकपा, बसपा और निर्दलीय समेत 412 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
01:04 PM, 12-Nov-2022
हिमाचल की जनता जागरूक
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता बहुत जागरूक है। इसलिए हमेशा यहां अच्छी पोलिंग होती है। जयराम ठाकुर ने जिस तरह से हिमाचल को आगे बढ़ाया है उन्हें लोग एक बार फिर से मौका देना चाहते हैं।
12:45 PM, 12-Nov-2022
हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश में 157 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनका संचालन पूरी तरह महिला कर्मचारी कर रही हैं। हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि बच्चों के साथ मतदान करने के लिए आ रहे लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।