लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Air Force Day Live: सुखना लेक पर एयर शो हुआ खत्म, चिनूक के करतब देख रोमांचित हुए लोग

अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 08 Oct 2022 05:33 PM IST
Indian Air Force Day 2022 Live Updates IAF Air Show on 90th Anniversary In Chandigarh News in Hindi
सुखना पर एयर शो का रोमांच - फोटो : ANI

खास बातें

Indian Air Force Day 2022 Live News in Hindi: केंद्र ने भारतीय वायु सेना में अधिकारियों के लिए एक हथियार प्रणाली शाखा के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अगले साल एयरफोर्स में महिला अग्निशामक की भर्ती की भी तैयारी है। चंडीगढ़ में वायुसेना के शौर्य को देखने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुखना लेक पहुंचे। 

लाइव अपडेट

04:14 PM, 08-Oct-2022

सीएम मनोहर लाल, सांसद किरण खेर भी मौजूद

सुखना लेक पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर भी मौजूद रहे। 
03:33 PM, 08-Oct-2022

सुखना लेक पहुंचीं राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित सुखना लेक पहुंचे।
03:22 PM, 08-Oct-2022

एयर शो शुरू

सुखना लेक पर एयरशो शुरू हो गया है। लोग चिनूक के करतब देखकर रोमांचित हो गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कुछ ही देर में सुखना लेक पहुंचेंगी।
विज्ञापन
03:02 PM, 08-Oct-2022

सुखना पर बादलों के कारण 6 किमी है विजिबिलिटी

बादलों के कारण सुखना लेक पर विजिबिलिटी 5 से 6 किलोमीटर है। बादल अभी भी छाए हुए हैं लेकिन स्टेज से अनाउंसमेंट हुई है कि एयर शो में सभी विमान अपने करतब दिखाएंगे।
02:44 PM, 08-Oct-2022

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी बधाई  

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वायुसेना दिवस की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया-भारतीय वायु सेना दिवस के अवसर पर आइए हम अपने वायु योद्धाओं को धन्यवाद दें जो हमारे आसमान की रक्षा करते हैं और हमारी सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। सभी को 90वें भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं।
02:23 PM, 08-Oct-2022

सीएम भगवंत मान ने दी बधाई

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भारतीय वायु सेना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया-इस अवसर पर देश और वायु सेना में जनहित में अपनी सेवाएं देने वाले वीर जवानों को बहुत-बहुत बधाई... देशवासियों को राष्ट्रविरोधी ताकतों और प्राकृतिक आपदाओं से बचाने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले वीर जवानों की वीरता और साहस को मैं सलाम करता हूं।
विज्ञापन
02:04 PM, 08-Oct-2022

80 से अधिक विमान लेंगे एयर शो में हिस्सा

सुखना लेक पर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलने वाले एयर शो में 80 से अधिक विमान हिस्सा लेंगे। इसमें राफेल, चिनूक, तेजस, जगुआर, मिग -29 और मिराज-2000 समेत लड़ाकू विमान अपनी कलाबाजियों से लोगों में रोमांच और जोश भरेंगे। 
01:39 PM, 08-Oct-2022

सुखना पर बादलों का डेरा

सुखना लेक पर काले बादल छा गए हैं। मौसम खराब होने से एयर शो पर संशय बढ़ गया है। 
01:14 PM, 08-Oct-2022

बैग और कैमरे के साथ नहीं मिलेगी एंट्री

- फोटो : अमर उजाला
एयरशो में जाने वाले लोगों को कैमरे और बैग के साथ एंट्री नहीं दी जाएगी। सामान लेकर आए लोगों को पिकअप बसों में बैठने नहीं दिया जा रहा। 
01:05 PM, 08-Oct-2022

कड़ी होगी राष्ट्रपति की सुरक्षा

राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर कुल 4000 पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसके अलावा 12 सीआरपीएफ की टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं। 
12:50 PM, 08-Oct-2022

महा समाधि दिवस पर निकलने वाली यात्रा स्थगित

एयर शो के कारण राष्ट्रपति आज चंडीगढ़ आ रही हैं। इसके चलते साईं बाबा के महा समाधि दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली श्री साईं पालकी पद शोभा यात्रा स्थगित कर दी गई है। 
शिरडी साईं बाबा मंदिर सेक्टर 29 के प्रबंधक सुभाष कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। अब श्री साईं पालकी शोभा पदयात्रा 19 नवंबर को आयोजित की जाएगी। 
12:26 PM, 08-Oct-2022

लोगों में दिखा उत्साह

खराब मौसम के बावजूद काफी संख्या में लोग पिकअप प्वाइंट पर पहुंचे हैं और सुखना लेक एयर शो को देखने के लिए जा रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इसके लिए लेक पर सभी तरह की तैयारियां चल रही है।
12:16 PM, 08-Oct-2022

खराब मौसम ने बढ़ाया संशय

चंडीगढ़ में अभी मौसम खराब है। बादल छाए हुए हैं, जिसकी वजह से एयर शो में एयरोबैटिक्स समेत कई विमानों के प्रदर्शन पर संशय बना हुआ है। 
 
11:59 AM, 08-Oct-2022

जवानों का शानदार प्रदर्शन

जवानों ने की राइफल ड्रिल - फोटो : अमर उजाला
एयरफोर्स डे पर कार्यक्रम के दौरान जवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। जवानों ने इस दौरान राइफल ड्रिल की प्रस्तुति दी। मार्च पास किया। इसके अलावा जिप्सी को खोल के कुछ ही मिनटों में दोबारा असेंबल करके दिखाया।  
11:28 AM, 08-Oct-2022

अग्निपथ युवाओं की क्षमता का दोहन करने का अवसर

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से वायु योद्धाओं को एयरफोर्स में शामिल करना हम सभी के लिए एक चुनौती है। लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारे लिए भारत के युवाओं की क्षमता का दोहन करने और इसे राष्ट्र की सेवा में लगाने का अवसर है। 

 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed