06:46 PM, 10-Jun-2021
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कहीं आंशिक, कहीं वलयाकार दिखा ग्रहण
सूर्यग्रहण समाप्त हो चुका है। साल के पहले सूर्यग्रहण की दुनिया के अलग-अलग देशों से शानदार तस्वीरें देखने को मिली। ग्रहण कहीं आशिंक रूप में दिखाई दिया तो कहीं आग के छल्ले की तरह दिखा। जेठ अमावस्या तिथि पर लगा यह ग्रहण 5 घंटे तक रहा। ग्रहण दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से शुरू हो जो 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त हुआ।
06:27 PM, 10-Jun-2021
ग्रहण के समाप्त होने पर क्या करें?
सूर्य ग्रहण समाप्त होने वाला है। मान्यता के अनुसार, सूर्यग्रहण के समाप्त होने पर स्नान करना चाहिए। स्नान के बाद घर में गंगाजल छिड़कें, घर के मंदिर में स्थापित मूर्तियों को भी गंगाजल से शुद्ध करें और फिर पूजा-पाठ करें। ग्रहण के बाद ये उपाय करने से आपके ऊपर ग्रहण की काली छाया दूर हो सकती है।
06:23 PM, 10-Jun-2021
धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है सूर्यग्रहण
सूर्य ग्रहण धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। यह सूर्य ग्रह शाम 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। इसके बाद अगला सूर्यग्रहण 4 दिसंबर 2021 को लगेगा। ये इस साल दूसरा और आखिरी सूर्यग्रहण होगा। आज के वलयाकार सूर्यग्रहण की दुनियाभर से शानदार तस्वीरें देखने को मिली हैं।
05:50 PM, 10-Jun-2021
नासा ने जारी की सूर्य ग्रहण की तस्वीरें
दुनिया में जगह-जगह जहां भी आज सूर्य ग्रहण लग रहा है वहां पर अब अंधेरा छाने लगा है। नासा भी सूर्य ग्रहण की लगातार फोटो शेयर कर रहा है।
05:34 PM, 10-Jun-2021
अब अगला सूर्य ग्रहण कब लगेगा
साल का पहला सूर्य ग्रहण अब से थोड़ी देर बाद खत्म हो जाएगा। इसके बाद अगला सूर्य ग्रहण 04 दिसंबर को लगेगा। यह साल का आखिरी ग्रहण होगा। यह भी भारत में नहीं देखा जा सकेगा।
05:08 PM, 10-Jun-2021
नासा ने साझा की सूर्य ग्रहण की तस्वीरें
दुनिया के कई जगहों पर धीरे-धीरे सूर्य ग्रहण अपने चरम पर यानी रिंग ऑफ फायर की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में लोग ट्विटर पर इस शानदार खगोलीय घटना की तस्वीरें साझा कर रहे हैं। नासा ने ऐसी एक तस्वीर साझा की है।
04:59 PM, 10-Jun-2021
सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य की शानदार तस्वीरें
04:56 PM, 10-Jun-2021
सूर्य ग्रहण की कुछ शानदार तस्वीरें
04:32 PM, 10-Jun-2021
दुनिया भर से आने लगी हैं सूर्य ग्रहण का शानदार तस्वीरें
04:10 PM, 10-Jun-2021
नासा ने शेयर की ग्रहण की तस्वीर
04:03 PM, 10-Jun-2021
सूर्यग्रहण के दौरान क्यों नहीं किए जाते हैं शुभ कार्य?
साल का पहला सूर्यग्रहण अभी जारी है। ग्रहण काल में किसी भी तरह का कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि ग्रहण काल में किया गया कोई भी शुभ कार्य सफल नहीं होता है। इसके साथ ही ग्रहण के दौरान बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए। इसके अलावा न तो कुछ खाना चाहिए और न ही खाना बनाना चाहिए।
03:40 PM, 10-Jun-2021
रिंग ऑफ फायर में ऐसा दिखेगा सूर्यग्रहण
रिंग ऑफ फायर में सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। इस दौरान सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी तीनों एक सीधी रेखा में होंगे। चंद्रमा पृथ्वी से सबसे दूर वाले बिन्दू में स्थिति होगा। इस वजह से चंद्रमा का आकार बहुत छोटा नजर आएगा। अपने छोटे आकार के कारण चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से नहीं ढक सकेगा। पृथ्वी से देखने पर यह एक आग का छल्ला सा दिखाई देगा।
03:16 PM, 10-Jun-2021
Ring Of Fire Timing: कब दिखाई देगा रिंग ऑफ फायर का शानदार नजारा
सूर्य ग्रहण लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय से जारी है। सभी खगोल प्रेमियों को उस पल का बेसब्री से इंतजार है, जब आकाश में रिंग ऑफ फायर का शानदार नजारा देखने को मिलेगा। शाम के लगभग 4 बजकर 52 मिनट पर आसमान में रिंग ऑफ फायर दिखाई देगा।
02:58 PM, 10-Jun-2021
यहां पर देख सकते हैं सूर्य ग्रहण Live
Surya Grahan 2021 Live: सूर्य ग्रहण जारी है। भारत में इस अनोखी खगोलीय घटना को आप नहीं देख सकते हैं। जबकि दुनिया के कई जगहों पर पूर्ण या आंशिक सूर्य ग्रहण के दीदार हो सकेंगे। लेकिन आप इस सूर्य ग्रहण की घटना को ऑनलाइन देख सकते हैं।
02:48 PM, 10-Jun-2021
ग्रहण समाप्त होने पर करें स्नान
सूर्यग्रहण आज शाम 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा। मान्यता के अनुसार, ग्रहण समाप्त होने के तुरंत बाद गंगा जल से स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से ग्रहण के बुरे प्रभावों से मुक्ति मिलेगी। स्नान करने के बाद साफ-सुधरे कपड़े पहनें उसके बाद ही कोई अन्य कार्य करें।