देशभर में नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो गई है। नवरात्रि के दौरान मां के 9 रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि का हर दिन काफी महत्वपूर्ण होता है, परंतु अष्टमी के दिन का बहुत अधिक महत्व होता है। अष्टमी के दिन मां के अष्टम रूप मां महागौरी की पूजा की जाती है। दुर्गाअष्टमी को महाष्टमी भी कहा जाता है। इस साल 24 अक्तूबर, शनिवार को दुर्गा अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर दुर्गा अष्टमी का पर्व काफी धूम- धाम से मनाया जाता है। इस बार कोरोना वायरस का असर नवरात्रि में भी देखने को मिल रहा है, जिस वजह से हर साल की तरह इस बार दुर्गा अष्टमी पर होने वाले कार्यक्रम नहीं होंगे। अगली स्लाइड्स में जानिए उन जगहों के बारे में जहां पर दुर्गा अष्टमी का पर्व बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है...