बवासीर की बीमारी में खान-पान का विशेष ध्यान रखना होता है। बवासीर की बीमारी में खान-पान का ध्यान न रखने की वजह से कई तरहों की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बवासीर की बीमारी में मल के रास्ते के अंदर और बाहर सूजन और मस्से हो जाते हैं। बवासीर की समस्या दो प्रकार की होती है- खूनी बवासीर, मस्से वाली बवासीर। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे बवासीर के मरीजों को किन चीजों से परहेज करना चाहिए। बवासीर की बीमारी को पाइल्स भी कहा जाता है। अगली स्लाइड्स में जानिए बवासीर के मरीजों को किन चीजों से परहेज करना चाहिए...