दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर अब दो करोड़ 75 लाख के पार हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या भी आठ लाख 96 हजार से ऊपर है। इससे निजात पाने के लिए वैक्सीन तो बनाई जा रही है, लेकिन अभी यह पक्के तौर पर कहा नहीं जा सकता है कि वो कितनी कारगर होगी। रूस से तो खुश करने वाली एक खबर आ ही रही है कि उसने नागरिकों के लिए वैक्सीन की पहली खेप जारी कर दी है और अब चीन से भी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। चीन ने अपनी पहली कोरोना वैक्सीन को दुनिया के सामने पेश कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने सोमवार को पेइचिंग ट्रेड फेयर में वैक्सीन को प्रदर्शित किया, जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग आए थे। हालांकि रूस की तरह इस वैक्सीन को अभी बाजार में जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि चीन की यह वैक्सीन इस साल के अंत तक ही उपलब्ध हो पाएगी।