जिले में अलग-अलग जगहों पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाकर धमाके करने की साजिश करने वाले लश्कर-ए-ताइबाा के तीन आतंकियों का मॉड्यूल ध्वस्त कर दिया गया है। तीनों राजोरी के रहने वाले हैं। पुलिस इस संबंध में बुधवार को खुलासा कर सकती है। डीजीपी दिलबाग सिंह और एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह राजोरी में हैं। संभव है कि दोनों इस पूरे मॉड्यूल की जानकारी देंगे।
बता दें कि पिछले 10 दिन में राजोरी के मेडिकल कालेज के पीछे, दस्सल गांव और बुद्धल गांव में आईईडी लगाकर धमाका करने की साजिश रची गई थी। हालांकि तीनों ही स्थानों पर धमाके नहीं हो सके। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने राजोरी के अलग अलग जगहों के रहने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े हैं, जिन्होंने सीमा पार बैठे हैंडलरों के इशारे पर राजोरी की अलग अलग जगहों पर आईईडी लगाई।
शोपियां में ग्रेनेड के साथ आतंकी गिरफ्तार : शोपियां। जिले के जैनापोरा इलाके से सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया। इसकी शिनाख्त बाबापोरा जैनापोरा निवासी मोहम्मद आसिफ नायकू के रूप में हुई है।