अखनूर। कस्बे के स्पोर्ट्स क्लब में अध्यक्ष डीके कपूर की अगुवाई में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कस्बे के निवासी दिव्यांग राहुल शर्मा का दिव्यांगों की भारतीय टीम में विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर चयन होने पर अध्यक्ष और म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन संजय सराफ ने सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष और सेवानिवृत्त जज डीके कपूर ने राहुल शर्मा को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा के 60 सालों से भी ज्यादा स्पोर्ट्स क्लब खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए सहयोग करता आ रहा है। क्षेत्र से राहुल शर्मा का भारतीय टीम में चयन होना गौरव की बात है।
कमेटी चेयरमैन संजय सराफ ने कहा के दिव्यांगों की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में राहुल शर्मा के चुने जाने से क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रेरणा लेकर बाकी खिलाड़ियों को भी आगे आना चाहिए। डीके गुप्ता ने कहा कि हमारा भी करिअर खेलों में रहा है। यह गौरव की बात है कि अंतरराष्ट्रीय टीमों में खेल कर परिजनों और इलाके का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर विद्या सागर, सुरेंद्र शर्मा, मास्टर रमन गुप्ता, अशोक मंगौत्रा, रामेश कश्यप, दीपक मन्नी, अशोक कुमार, जुगल गुप्ता, केसी भगत, अजीत सिंह, शामू सराफ, शाम गुप्ता व राहुल के परिजन मौजूद थे।