{"_id":"63ce86c1a2e368400c43851d","slug":"rahul-gandhi-said-congress-to-use-full-force-to-get-jammu-and-kashmir-statehood-again-2023-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"राहुल गांधी बोले: जम्मू कश्मीर को फिर राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा देगी कांग्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राहुल गांधी बोले: जम्मू कश्मीर को फिर राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा देगी कांग्रेस
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: kumar गुलशन कुमार
Updated Tue, 24 Jan 2023 11:20 AM IST
राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें बताया कि सरकार द्वारा बाहरी लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है और स्थानीय लोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा की मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी योजनाओं को छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों को खत्म करने के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है। देश में कुछ गिने चुने उद्योगपतियों के पास देशवासियों का धन जा रहा है, जबकि वे रोजगार देने में सक्षम नहीं हैं। भाजपा सरकार ने रीढ़ की हड्डी के रूप में छोटे कारोबारियों को खत्म करने का काम किया है। देश में जम्मू कश्मीर में सबसे अधिक बेरोजगारी है। राहुल सोमवार को सतवारी चौक के पास अशोक नगर में एक सभा में संबोधित रहे थे। सांबा के विजयपुर से चलकर राहुल के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा पहुंची थी।
राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने हमें नया सीखने को दिया है। देशभर में किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, माता बहनों आदि के दिल की बात सुनने को मिली है। इस यात्रा को लेकर मैंने कहा था कि नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं और हमें देखने को मिला कि लाखों-करोड़ों लोगों ने इस देश में मोहब्बत की दुकानें खोली हैं। हमने जनता से जुड़े मुद्दों को लोकसभा और राज्यसभा में रखने की कोशिश की। चीन, भारत की दो हजार किलोमीटर जमीन ले गया, लेकिन लोकसभा में हमें बोलने नहीं दिया गया। जब हम बोलने की कोशिश करते थे तो माइक ऑफ कर दिया जाता था। पहले जम्मू के लोग व्यापार करते थे, इसे यहां के लोग ही चलाते थे लेकिन आज दूसरे प्रांत के लोग जम्मू-कश्मीर को चला रहे हैं। सारा व्यापार बाहर के लोग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों की आवाज को प्रशासन सुन नहीं रहा है। भाजपा सरकार ने युवाओं के लिए सेना में जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है। अग्निवीर जैसी योजनाएं युवाओं के हित में नहीं हैं। किसी भी काम को सीखने में कम से कम 7-8 साल का समय लगता है, लेकिन अग्निवीर योजना में सीमित सेवाएं लेने के बाद सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा और उन्हें पेंशन सहित कोई वित्तीय लाभ नहीं मिलेंगे, जबकि पहले ऐसे सैनिकों की 15 साल सेवाएं ली जाती थीं। बेरोजगारी इसलिए बढ़ रही है क्योंकि सरकार द्वारा दो-तीन उद्योगपतियों को ही लाभ दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नोटबंदी काले धन के खिलाफ है लेकिन क्या इस योजना से देश में काला धन मिट गया है। महंगाई पर कोई बात नहीं की जा रही है। आज पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। पेट्रोल पर ली जा रही कमाई आखिर किसकी जेब में जा रही है। इसलिए हमने बेरोजगारी, महंगाई आदि ज्वलंत मुद्दों के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है। इस यात्रा में 3500 किलोमीटर तक चलना आसान काम नहीं है। जम्मू कश्मीर में मौजूदा अलग राज्य का दर्जा देना बड़ा मुद्दा है, जिसे भाजपा सरकार ने छीन लिया है और कांग्रेस इस मुद्दे का समर्थन जारी रखेगी।
नरेंद्र मोदी का चेहरा चौबीस घंटे क्यों दिखाया जा रहा
राहुल गांधी ने मीडिया की तरफ इशारा करते हुए कहा कि लोकतंत्र की आवाज उठाने वाले तंत्र में आज नरेंद्र मोदी का चेहरा चौबीस घंटे क्यों दिखाया जा रहा है। क्यों सिर्फ ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार की बात की जा रही है। महंगाई और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को क्यों नहीं उठाया जा रहा है।
भाजपा सरकार कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय कर रही
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय कार्य कर रही है। आज मुझसे मिले कश्मीरी पंडितों के एक शिष्टमंडल की बात सुनकर मैं हैरान हो गया, जिसमें उप राज्यपाल ने पंडितों से कहा था कि आपको भीख नहीं मांगनी चाहिए, जबकि उप राज्यपाल को देखना चाहिए कि पंडित उनसे भीख नहीं मांग रहे हैं बल्कि अपना हक मांग रहे हैं। आपको पंडितों से माफी मांगनी चाहिए।
विज्ञापन
सुरक्षा कारणों से सुबह सात बजे यात्रा शुरू की
राहुल गांधी ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में भारत जोड़ो यात्रा में हम प्रात: 5 बजे पदयात्रा शुरू करते थे, लेकिन जम्मू कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा यात्रा को सुबह 7 बजे शुरू करने के लिए कहा गया था, जिसे मैंने मान लिया था। हालांकि मैं सुबह 6 बजे निकलना चाहता था। हम रोजाना औसतन 25 किलोमीटर तक पदयात्रा कर रहे हैं। यात्रा में कई लोगों को अस्पताल भी पहुंचाना पड़ा, लेकिन सबने मदद की है।
...इसलिए पहनता हूं टीशर्ट
राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का भरपूर प्यार मिला है, जिससे मुझे कभी ठंड का अहसास नहीं हुआ है और इसलिए मैं अधिकतर टीशर्ट पहनकर पदयात्रा कर रहा हूं। सभा में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, एआईसीसी मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेशाध्यक्ष विकार रसूल वानी, कार्यवाहक अध्यक्ष रमण भल्ला, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, योगेश साहनी, मनमोहन सिंह, मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
राहुल गांधी के साथ पीडीपी नेताओं ने राज्य भूमि पर बेदखली अभियान पर की चर्चा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में सोमवार को कुंजवानी बाईपास में पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का एक प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ। इस दौरान राहुल से सरकार के राज्य भूमि से बेदखली अभियान के साथ कश्मीरी पंडितों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। पीडीपी के युवा विंग के प्रांतीय अध्यक्ष परवेज वफा और अतिरिक्त महासचिव राजेंद्र मन्हास ने सतवारी चौक पर राहुल गांधी से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा राज्य भूमि पर बेदखली अभियान चलाया जा रहा है, जिससे हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री पैकेज के तहत कश्मीरी पंडित और अन्य अल्पसंख्यक कर्मचारियों में असुरक्षा का माहौल है। ये कर्मचारी पिछले छह महीनों से लक्षित हत्याओं के बाद कश्मीर के बाहर अपने स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं। राहुल के साथ जम्मू-कश्मीर में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक संकट पर भी चर्चा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।