संवाद न्यूज एजेंसी
पुलवामा। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को अलसुबह हुई मुठभेड़ के बाद आतंकवादी भागने में कामयाब रहे हैं। हालांकि कोई नुकसान की सूचना नहीं है। इसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर कर विशेष तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली है।
सैन्य अधिकारी के अनुसार शनिवार को अलसुबह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के मित्रीगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली। इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया। जैसे ही सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान के पास पहुंची तो छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इसके बाद छिपे हुए आतंकवादियों से कोई संपर्क स्थापित नहीं हो सका। अधिकारी के अनुसार आतंकवादी सुरक्षाबलों को चकमा देने में कामयाब रहे।