विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Ghulam nabi azad said pm modi behaved like statesman not taking revenge for rising issues

J&K: आजाद बोले- PM मोदी ने बदले की भावना से नहीं किया काम, राजनेता के जैसे बर्ताव करते रहे

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Wed, 05 Apr 2023 01:44 PM IST
सार

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पीएम मोदी ने कभी उनके साथ बदले की भावना से काम नहीं किया। संसद में नेता विपक्ष रहने के दौरान वह भाजपा के विरोध में कई मुद्दों पर मुखर रहे, लेकिन पीएम मोदी ने फिर भी उनके साथ राजनेता के जैसे ही व्यवहार किया।

Ghulam nabi azad said pm modi behaved like statesman not taking revenge for rising issues
Ghulam Nabi Azad - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुलाम नबी आजाद की तारीफ करने पर कांग्रेस के पूर्व दिग्गज ने अपने आलोचकों पर मंगलवार को तीखा हमला बोला। आजाद ने कहा कि ऐसे लोगों का ''दिमाग प्रदूषित'' है और उन्हें राजनीति की एबीसी सीखने की जरूरत है। राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता आजाद ने उन लोगों को फटकार लगाई, जो विदाई भाषणों और एक नियमित भाषण के बीच अंतर नहीं कर पाते। एक व्यापक बातचीत में आजाद ने कहा, इस तरह के लोगों की राजनीतिक समझ संदिग्ध है।



आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद, पार्टी के कई नेताओं ने राज्यसभा से उनकी विदाई के दौरान संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर आजाद पर निशाना साधा था। मोदी ने अपने भावुक भाषण में आजाद की जमकर प्रशंसा की थी। आजाद ने जिस तरह अपने इस्तीफे में कांग्रेस नेताओं की अलोचना की थी उस पर पार्टी के मीडिया विभाग से जुड़े पवन खेड़ा ने कहा था, हमने मोदी और आजाद के बीच संसद में प्यार देखा है। वही प्यार इस इस्तीफे में भी दिख रहा है।


अपनी पुस्तक आजाद- एन ऑटोबायोग्राफी, के विमोचन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके अच्छे संबंध उस समय से हैं, जब वह भाजपा के महासचिव हुआ करते थे। 15 फरवरी, 2021 को राज्यसभा में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले आजाद ने कहा, उनकी विदाई के दिन बोलने वाले 20 वक्ता थे, जिनमें प्रधानमंत्री भी शामिल थे।



प्रधानमंत्री को समझने को मौका मिला

आजाद ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में उन्हें प्रधानमंत्री मोदी को सदन के अंदर और बाहर समझने का अवसर मिला।

आलोचना पर पीएम ने नहीं किया कठोर शब्दों का इस्तेमाल

आजाद ने कहा कि सदन में रहते उन्होंने मोदी सरकार पर कई बार हमला किया, लेकिन उन्होंने कभी भी उनके प्रति कठोर शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। मोदी बहुत अच्छे श्रोता हैं।

संसद का बहिष्कार करने वाले आत्मनिरीक्षण करें

आजाद ने कहा, जो लोग संसद का बहिष्कार करने में विश्वास रखते हैं, उन्हें इस पर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि क्या वे वास्तव में जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं।
विज्ञापन

जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव बहुत जरूरी

पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव कराने का समर्थन किया। उन्होंने कहा, यह न केवल लोकतंत्र के लिए, बल्कि क्षेत्र के आम लोगों के मुद्दों को हल करने के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस बात को भी खारिज किया कि केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव से पूर्व उनकी नवगठित पार्टी का किसी से गठबंधन होगा।

'पीएम मोदी सधे हुए राजनेता'

कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह सधे हुए राजनेता हैं। उन्होंने कहा, विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उन्हें किसी भी मुद्दे पर नहीं छोड़ा, चाहे वह धारा 370 हो, सीएए या हिजाब का मामला। इसके बावजूद वह बेहद उदार रहे। मुझे उन्हें श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने एक सधे हुए राजनेता की तरह व्यवहार किया, उसका बदला नहीं लिया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, जनता में कांग्रेस का कोई प्रभाव नहीं रहा।

आजाद ने कांग्रेस नेतृत्व, खासकर राहुल गांधी के साथ मतभेद के कारण कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने जी-23 समूह का भी नेतृत्व किया, जिसने स्वतंत्र आंतरिक चुनावों सहित पार्टी में सुधारों की मांग की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें