जम्मू संभाग के डोडा जिले को सीधे हिमाचल से जोड़ने के लिए साढ़े चार किलोमीटर लंबी टनल बनेगी। नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ठाठरी उपमंडल से हिमाचल के चंबा जिले तक सड़क परियोजना की डीपीआर तैयार कर रहा है। इस परियोजना में डोडा के गंदोह में कालूजुगासर से टनल बनाई जानी है, जो हिमाचल में तीसा तहसील के मक्कन और टिटुल गांवों से जुड़ेगी। टनल बनने से डोडा के ठाठरी से चंबा की दूरी 70 किलोमीटर रह जाएगी, जिसका सफर महज दो घंटे में तय हो जाएगा।
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सड़क परियोजना से स्थानीय लोग भी बड़े स्तर पर लाभान्वित होंगे। डोडा में लगभग डेढ़ लाख आबादी की रिश्तेदारी हिमाचल में है। आए दिन यहां से लोगों को हिमाचल प्रदेश और हिमाचल के लोगाें को डोडा आना पड़ता है। ऐसे में उन्हें डोडा से पहले जम्मू और फिर वहां से हिमाचल जाना पड़ता है।
सड़क बनने से डोडा और हिमाचल के बीच अब तक की सबसे छोटी दूरी वाली कनेक्टिविटी बन जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि सड़क परियोजना बनने से डोडा व हिमाचल के बीच आवाजाही का कुल खर्च 500 रुपये तक सिमट जाएगा। वर्तमान में ठाठरी से गंदोह-कालूजुगासर तक सिंगल लेन सड़क की सुविधा है। इसके आगे सड़क खत्म हो जाती है।
पहाड़ के नीचे से साढ़े चार किलोमीटर लंबी टनल बनने से यह इलाका हिमाचल में चंबा की सनवाल ग्राम पंचायत के दो गांवों से सीधा जुड़ जाएगा। टनल के साथ मौजूदा सिंगल लेन सड़क को डबल लेन किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि परियोजना का प्रस्ताव 2018 में भेजा गया था। हाल ही में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इसके लिए डीपीआर बनाने के आदेश दिए हैं।
पर्यटन को लगेेंगे पंख
डोडा जिले में खूबसूरत प्राकृतिक नजारे हैं, लेकिन अंतरराज्यीय सड़क संपर्क न होने से पर्यटन विकसित नहीं हो पा रहा है। कालूजुगासर टनल के साथ डबल लेन सड़क बनने से हिमाचल से पर्यटक सीधे डोडा आ सकेंगे। यहां से कश्मीर जाना भी आसान हो जाएगा। ऐसे में क्षेत्र के पर्यटन को रफ्तार मिलेगी।
पर्यटन व्यवसाय को भी मिलेगा बढ़ावा : पूर्व विधायक
भद्रवाह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दलीप सिंह परिहार ने बताया कि कालूजुगासर से हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की तीसा तहसील तक पहुंचने में मात्र आधा घंटा लगेगा। इस रोड का निर्माण एनएचआईडीसीएल करेगी। इसके अलावा कठुआ, बसोहली, बनी भद्रवाह रोड का निर्माण भारत माला करेगी। डोडा-भद्रवाह-पदरी से हिमाचल तक सड़क का निर्माण भी एनएचआईडीसीएल ही करेगी।
अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी प्राथमिकता : डॉ. जितेंद्र
पीएमओ में मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के बीच अंतरराज्यीय सड़क संपर्क से जुड़े जितने भी प्रस्ताव लंबित थे, उन्हें सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है। सामरिक, पर्यटन और आम सुविधा की दृष्टि से महत्वपूर्ण इन परियोजनाओं को प्राथमिकता से लिया जा रहा है।
विस्तार
जम्मू संभाग के डोडा जिले को सीधे हिमाचल से जोड़ने के लिए साढ़े चार किलोमीटर लंबी टनल बनेगी। नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ठाठरी उपमंडल से हिमाचल के चंबा जिले तक सड़क परियोजना की डीपीआर तैयार कर रहा है। इस परियोजना में डोडा के गंदोह में कालूजुगासर से टनल बनाई जानी है, जो हिमाचल में तीसा तहसील के मक्कन और टिटुल गांवों से जुड़ेगी। टनल बनने से डोडा के ठाठरी से चंबा की दूरी 70 किलोमीटर रह जाएगी, जिसका सफर महज दो घंटे में तय हो जाएगा।
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सड़क परियोजना से स्थानीय लोग भी बड़े स्तर पर लाभान्वित होंगे। डोडा में लगभग डेढ़ लाख आबादी की रिश्तेदारी हिमाचल में है। आए दिन यहां से लोगों को हिमाचल प्रदेश और हिमाचल के लोगाें को डोडा आना पड़ता है। ऐसे में उन्हें डोडा से पहले जम्मू और फिर वहां से हिमाचल जाना पड़ता है।
सड़क बनने से डोडा और हिमाचल के बीच अब तक की सबसे छोटी दूरी वाली कनेक्टिविटी बन जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि सड़क परियोजना बनने से डोडा व हिमाचल के बीच आवाजाही का कुल खर्च 500 रुपये तक सिमट जाएगा। वर्तमान में ठाठरी से गंदोह-कालूजुगासर तक सिंगल लेन सड़क की सुविधा है। इसके आगे सड़क खत्म हो जाती है।
पहाड़ के नीचे से साढ़े चार किलोमीटर लंबी टनल बनने से यह इलाका हिमाचल में चंबा की सनवाल ग्राम पंचायत के दो गांवों से सीधा जुड़ जाएगा। टनल के साथ मौजूदा सिंगल लेन सड़क को डबल लेन किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि परियोजना का प्रस्ताव 2018 में भेजा गया था। हाल ही में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इसके लिए डीपीआर बनाने के आदेश दिए हैं।
पर्यटन को लगेेंगे पंख
डोडा जिले में खूबसूरत प्राकृतिक नजारे हैं, लेकिन अंतरराज्यीय सड़क संपर्क न होने से पर्यटन विकसित नहीं हो पा रहा है। कालूजुगासर टनल के साथ डबल लेन सड़क बनने से हिमाचल से पर्यटक सीधे डोडा आ सकेंगे। यहां से कश्मीर जाना भी आसान हो जाएगा। ऐसे में क्षेत्र के पर्यटन को रफ्तार मिलेगी।
ठाठरी से चंबा सड़क और टनल परियोजना की डीपीआर अंतिम चरण में है। इसे लेकर जोर शोर से कवायद चल रही है। आधिकारिक रूप से मंजूरी के बाद भूमि अधिग्रहण के लिए भी रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी।
- कर्नल एनएस गिल, जनरल मैनेजर एनएचडीसीएल
पर्यटन व्यवसाय को भी मिलेगा बढ़ावा : पूर्व विधायक
भद्रवाह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दलीप सिंह परिहार ने बताया कि कालूजुगासर से हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की तीसा तहसील तक पहुंचने में मात्र आधा घंटा लगेगा। इस रोड का निर्माण एनएचआईडीसीएल करेगी। इसके अलावा कठुआ, बसोहली, बनी भद्रवाह रोड का निर्माण भारत माला करेगी। डोडा-भद्रवाह-पदरी से हिमाचल तक सड़क का निर्माण भी एनएचआईडीसीएल ही करेगी।
अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी प्राथमिकता : डॉ. जितेंद्र
पीएमओ में मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के बीच अंतरराज्यीय सड़क संपर्क से जुड़े जितने भी प्रस्ताव लंबित थे, उन्हें सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है। सामरिक, पर्यटन और आम सुविधा की दृष्टि से महत्वपूर्ण इन परियोजनाओं को प्राथमिकता से लिया जा रहा है।