कठुआ। पुलिस की सक्रियता को देखते हुए पशु तस्करों के चकमा देने के लिए नित नई तरकीबें अपनाई जा रही है। बीती शनिवार की रात भी पुलिस ने मवेशियों की तस्करी के मामले में कार्रवाई के दौरान ऐसे ट्रक को जब्त किया है। जिसमें दिखावे के लिए केले ले जाए जा रहे थे लेकिन पुलिस की गहन जांच के बाद ट्रक से 15 मवेशी बरामद हुए है। शनिवार की रात लखनपुर पुलिस नाके पर पड़ोसी राज्य की ओर से आ रहे ट्रक नंबर जेके12ए-6454 को रोका गया। जिसमें पुलिस को चकमा देने के लिए केले लदे होना दर्शाया गया था। शक के आधार हुई इस कार्रवाई में जब पुलिस ने ट्रक की गहनता से जांच की तो उसमें केले की आड़ में ले जाए जा रहे 15 मवेशी बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक के चालक सज्जाद चौधरी पुत्र मोहम्मद सदीक निवासी पुंछ को मवेशियों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर उसके ट्रक को जब्त कर लिया। जिसके खिलाफ लखनपुर थाना में केस दर्ज कर लिया है। संवाद