जमीन घोटाले में नाम आने के बाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं। हालांकि पहले की तरह कांग्रेस उनके बचाव में फिर उतर आई है।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने राजस्थान के बीकानेर में जुड़े जमीन खरीद फरोख्त से वाड्रा से संबंधित कम्पनी सहित सभी 18 एफआईआर की फाइलें सीबीआई को सौंप दी हैं। राजस्थान सरकार ने इन जांचों के लिए सीबीआई से सिफारिश कर दी है।
राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद कांग्रेस रॉबर्ट वाड्रा के बचाव में उतर आई हैं। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि चुनावी मौसम में सरकार रॉबट्र वाड्रा के खिलाफ जांच क्यों करवा रही है। पायलट ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्रीय जांच एजेंसिंयों का लगतार दुरुपयोग किया जा रहा है।
जमीन की खरीद फरोख्त वर्ष 2009 से 2011 के दौरान हुई थी। जमीन खरीद में घोटाले की बात वर्तमान भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद सामने आई। मंगलवार को इस सबंध में राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सीबीआई जांच की सिफारिश की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस केस से जुड़ी सारी जानकारी सीबीआई को भेज दी गई हैं।
इससे पूर्व हरियाणा में वाड्रा की कंपनी को जमीन कम दामों में देने के आरोप पूववर्ती हरियाणा सरकार पर लग चुके है। जिसकी जांच भी हरियाणा सरकार द्वारा एक कमेटी बनाकर की जा रही हैं।
गौरतलब है कि जिस समय वाड्रा व उनकी कंपनी की ओर से राजस्थान व हरियाणा में जमीन सौदे किए गए उस दौरान दोनों ही राज्य में कांग्रेस की सरकार थी।
जमीन घोटाले में नाम आने के बाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं। हालांकि पहले की तरह कांग्रेस उनके बचाव में फिर उतर आई है।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने राजस्थान के बीकानेर में जुड़े जमीन खरीद फरोख्त से वाड्रा से संबंधित कम्पनी सहित सभी 18 एफआईआर की फाइलें सीबीआई को सौंप दी हैं। राजस्थान सरकार ने इन जांचों के लिए सीबीआई से सिफारिश कर दी है।
राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद कांग्रेस रॉबर्ट वाड्रा के बचाव में उतर आई हैं। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि चुनावी मौसम में सरकार रॉबट्र वाड्रा के खिलाफ जांच क्यों करवा रही है। पायलट ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्रीय जांच एजेंसिंयों का लगतार दुरुपयोग किया जा रहा है।