राजस्थान के भरतपुर जिले में आज दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बयाना थाना इलाके में हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार बने सभी लोग एसयूवी जायलो गाड़ी में सवार होकर हिंडौन से भरतपुर जा रहे थे। बयाना थाना इलाके के नगला निर्वाण के पास तेज रफ्तार गाड़ी का टायर फट गया। इससे बोलेरा अंनियंत्रित हो गई और कई पलटियां खा गई।
हादसे के वक्त गाड़ी में नौ लोग बैठे हुए थें, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई। दो की अस्पताल में इलजा के दौरान मौत हुई है। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए है, जिनमें दो की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक यह हादसा दोपहर में हुआ। सूचना मिलने पर बयाना थाना पुलिस पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस ने दुर्घटना के शिकार लोगों को जायलो से बाहर निकाला और फिर अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
पुलिस के अनुसार, हिंडौन से एक परिवार के ये सभी लोग भरतपुर के अस्पतला में भर्ती दामाद से मिलने जा रहे थे।
तभी निर्भान नगला गांव के पास यह हादसा हो गया। इस हादसे में बबिता जाटव (28), नागेश जाटव(25), राजकपूर जाटव (26) सभी लाल दरवाजा बयाना, हिंडौन निवासी तथा जुली (20) मनजीत (20) और रामफूल (60) सभी जाटव बस्ती हिंडौन की मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे है।
राजस्थान के भरतपुर जिले में आज दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बयाना थाना इलाके में हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार बने सभी लोग एसयूवी जायलो गाड़ी में सवार होकर हिंडौन से भरतपुर जा रहे थे। बयाना थाना इलाके के नगला निर्वाण के पास तेज रफ्तार गाड़ी का टायर फट गया। इससे बोलेरा अंनियंत्रित हो गई और कई पलटियां खा गई।
हादसे के वक्त गाड़ी में नौ लोग बैठे हुए थें, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई। दो की अस्पताल में इलजा के दौरान मौत हुई है। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए है, जिनमें दो की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक यह हादसा दोपहर में हुआ। सूचना मिलने पर बयाना थाना पुलिस पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस ने दुर्घटना के शिकार लोगों को जायलो से बाहर निकाला और फिर अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
एक ही परिवार के सदस्य है सभी मृतक
accident
- फोटो : DEMO PHOTO
पुलिस के अनुसार, हिंडौन से एक परिवार के ये सभी लोग भरतपुर के अस्पतला में भर्ती दामाद से मिलने जा रहे थे।
तभी निर्भान नगला गांव के पास यह हादसा हो गया। इस हादसे में बबिता जाटव (28), नागेश जाटव(25), राजकपूर जाटव (26) सभी लाल दरवाजा बयाना, हिंडौन निवासी तथा जुली (20) मनजीत (20) और रामफूल (60) सभी जाटव बस्ती हिंडौन की मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे है।