ऊना। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को लोनिवि विश्राम गृह में रखी गई है। बैठक में जिला और ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी करेंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष बोधराज, कै. श्रीराम, महासचिव राजेश पराशर, होशियार सिंह, मेहर चंद, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सतपाल सिंह रायजादा, निर्मला भारती, कमलेश कुमारी समेत अन्य सभी पदाधिकारी पहुंचेंगे।
बैठक में आगामी दिनों में राज्य भर में आयोजित होने वाले पार्टी के राज्यस्तरीय आयोजनों को लेकर डीसीसी की भूमिका पर भी बैठक में चर्चा होगी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी ने बताया कि बैठक में पांच जून को हमीरपुर में कांग्रेस की प्रस्तावित रैली को लेकर भी रणनीति तैयार होगी। इस दौरान जिला और ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों से बूथ कमेटियों को लेकर डिटेल भी मांगी जाएगी। पदाधिकारियों को बूथ कमेटियों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था। चुनावों में बूथ स्तर पर तैनात होने वाले कार्यकर्ताओं के पहचान पत्र तैयार करने के लिए उनके फोटो भी मांगे गए हैं। इसके बाद पूरे दस्तावेज पार्टी के राज्य मुख्यालय को भेजे जाएंगे। समय रहते काम निपटाकर आगामी कार्यों के लिए पार्टी के सभी लोग तैयार हो पाएंगे। बैठक के बाद सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपायुक्त ऊना के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजेंगे। ज्ञापन के माध्यम से जेपी मामले की सीबीआई जांच की मांग की जाएगी। जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्तपाल सिंह रायजादा ने कहा कि भाजपा सरकार के अभी कई और घपलों से परदा उठेगा। भाजपा की काली करतूतों को जनता के सामने लाया जाएगा। ऊना समेत पूरे राज्य में भाजपा का सफाया तय है।