कुल्लू। पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की लाखों कर्मचारी सरकार से मांग कर रहे हैं। जेसीसी की बैठक में कर्मचारियों के हित में फैसला होने की उम्मीद है।
यह बात न्यू पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद डोगरा ने कही। उन्होंने कहा कि शनिवार को होने वाली जेसीसी की बैठक में सरकार पुरानी पेंशन योजना को बहाल करे। इससे प्रदेश के 1.20 लाख एनपीएस कर्मचारियों को राहत मिलेगी। संघ नई पेंशन योजना में मौजूद खामियों से लगातार सरकार को अवगत करवा रहा है।
जिलाध्यक्ष ने कहा इस योजना के तहत सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को नाममात्र की पेंशन मिलती है और बुढ़ापे में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। वर्षों तक सेवाएं देने के बाद भी कर्मियों को पेंशन से वंचित रखा जा रहा है। इससे कर्मचारियों में भारी रोष है। पुरानी पेंशन कर्मचारियों का सांविधानिक हक है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि जिस प्रकार कृषि कानूनों को वापस लिया है, उसी प्रकार नई पेंशन योजना को भी वापस लिया जाए। यदि जेसीसी की बैठक में पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिया जाता है तो संघ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला में रैली करेगा।