हमीरपुर। सड़कों के सुधार कार्य के कारण मानपुल से भरमोटी, रंगस से तुतडू, नादौन-बेला-अमतर-टिल्लू, जलाड़ी से मौणी बाबे दी कुटिया और रंगस से रैल सड़क पर यातायात बंद कर दिया गया है। जिला दंडाधिकारी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मानपुल से भरमोटी सड़क को 15 फरवरी से 14 अप्रैल तक यातायात के लिए बंद रखने के आदेश पारित किए हैं। इस दौरान यातायात के लिए एनएच-70 अंब -नादौन -हमीरपुर वैकल्पिक मार्ग रहेगा। रंगस से तूतड़ू सड़क 20 फरवरी से 20 मार्च तक यातायात के लिए बंद रहेगी। इस दौरान यातायात को दंगड़ी से तुतड़ू सडक पर परिवर्तित किया गया है।
उन्नयन व सुधार कार्य के चलते नादौन-बेला-अमतर-टिल्लू सड़क 15 फरवरी से 14 अप्रैल तक बंद रहेगी। इस दौरान यातायात को लेबर चौक से जीपीएस बेला, जलाड़ी से टिल्लू सड़क व जीपीएस बेला से टिल्लू तथा टिल्लू से सेरीकल्चर वाया एसडीएम कॉलोनी सड़क पर परिवर्तित किया गया है। जलाड़ी से मौनी बाबा दी कुटिया सड़क 15 फरवरी से 14 अप्रैल तक बंद रहेगी। इस दौरान यातायात के लिए पठ्ठा-जलाड़ी-मण सड़क, रंगस-रैल-बडा वाया भूंपल-सदवां सड़क और सुधाल से सलेहड़ सड़क वैकल्पिक मार्ग रहेगा। सुधार कार्य के चलते रंगस से रैल (बलडूहक जंक्शन से आगे) सड़क 15 फरवरी से 14 अप्रैल तक यातायात के लिए बंद रहेगी। इस दौरान यातायात के लिए रैल-फतेहपुर वाया भूंपल-सदवां सड़क, रंगस-चोडु वाया कंडरोला सड़क व सासन से पुतड़ियाल सड़क वैकल्पिक मार्ग रहेगा।
हमीरपुर। सड़कों के सुधार कार्य के कारण मानपुल से भरमोटी, रंगस से तुतडू, नादौन-बेला-अमतर-टिल्लू, जलाड़ी से मौणी बाबे दी कुटिया और रंगस से रैल सड़क पर यातायात बंद कर दिया गया है। जिला दंडाधिकारी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मानपुल से भरमोटी सड़क को 15 फरवरी से 14 अप्रैल तक यातायात के लिए बंद रखने के आदेश पारित किए हैं। इस दौरान यातायात के लिए एनएच-70 अंब -नादौन -हमीरपुर वैकल्पिक मार्ग रहेगा। रंगस से तूतड़ू सड़क 20 फरवरी से 20 मार्च तक यातायात के लिए बंद रहेगी। इस दौरान यातायात को दंगड़ी से तुतड़ू सडक पर परिवर्तित किया गया है।
उन्नयन व सुधार कार्य के चलते नादौन-बेला-अमतर-टिल्लू सड़क 15 फरवरी से 14 अप्रैल तक बंद रहेगी। इस दौरान यातायात को लेबर चौक से जीपीएस बेला, जलाड़ी से टिल्लू सड़क व जीपीएस बेला से टिल्लू तथा टिल्लू से सेरीकल्चर वाया एसडीएम कॉलोनी सड़क पर परिवर्तित किया गया है। जलाड़ी से मौनी बाबा दी कुटिया सड़क 15 फरवरी से 14 अप्रैल तक बंद रहेगी। इस दौरान यातायात के लिए पठ्ठा-जलाड़ी-मण सड़क, रंगस-रैल-बडा वाया भूंपल-सदवां सड़क और सुधाल से सलेहड़ सड़क वैकल्पिक मार्ग रहेगा। सुधार कार्य के चलते रंगस से रैल (बलडूहक जंक्शन से आगे) सड़क 15 फरवरी से 14 अप्रैल तक यातायात के लिए बंद रहेगी। इस दौरान यातायात के लिए रैल-फतेहपुर वाया भूंपल-सदवां सड़क, रंगस-चोडु वाया कंडरोला सड़क व सासन से पुतड़ियाल सड़क वैकल्पिक मार्ग रहेगा।